न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप सोच रहे है कि वाशिंग मशीन सिर्फ कपड़े धोने के लिए होती है, तो एक जापानी कंपनी आपकी सोच को चैलेंज कर रही हैं. जापान की कंपनी Science Co. एक ऐसी वाशिंग मशीन तैयार कर रही है, जिसे इंसानों के लिए डिज़ाइन किया गया हैं. जी हां, ये एक ह्यूमन वाशिंग मशीन होगी, जो इंसान को सिर्फ 15 मिनट में धोकर सुखा देगी.
कैसे काम करेगी ये वाशिंग मशीन?
यह डिवाइस न केवल शरीर को साफ करेगी, बल्कि इसमें लगे सेंसर इंसान के तनाव और थकान का पता भी लगाएंगे. मशीन इंसान की पीठ पर सेंसर से डेटा कलेक्ट करती है और फिर उसे आउटपुट जनरेट करके शरीर और दिमाग को रिलैक्स कर देती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मशीन शरीर के लिए एक तरह का हेल्थकेयर ट्रीटमेंट भी साबित हो सकती हैं.
क्या है इस तकनीक की खासियत?
इस तकनीक को लेकर अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इसे लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि यह ओसका कंसाई एक्सपो में अगले साल अप्रैल में पेश किया जा सकता हैं. ये मशीन इंसान को गर्म पानी और अल्ट्रासोनिक वेव्स के जरिए धुल और सुखा सकती हैं.
इतिहास में पहली बार ह्यूमन वाशिंग मशीन
ह्यूमन वाशिंग मशीन का आइडिया कोई नया नहीं हैं. इसे पहली बार 1970 में ओसका एक्सपो में Sanyo Electric कंपनी ने पेश किया था, जो अब Panasonic का हिस्सा हैं. हालांकि उस समय इसे बाजार में लॉन्च नहीं किया गया था. अब Science Co. ने इसे एक नए रूप में पेश करने की योजना बनाई हैं.
क्या ये डिवाइस मार्केट में आएगी?
हालांकि यह डिवाइस अभी भी विकास के दौर में है लेकिन इसके फ्यूचरिस्टिक फीचर्स इसे लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना सकते हैं. क्या यह भविष्य में हमें रोज़मर्रा की ज़िंदगी में मददगार साबित होगी? ये सवाल समय के साथ साफ हो जाएगा.