न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एक इंसान के जीवन में उसका परिवार उसके लिए सबकुछ होता है. इंसान मेहनत भी अपने परिवार के अच्छे भविष्य के लिए ही करता है. लेकिन एक व्यक्ति का वीडियो इस समय काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे वह 'लोटन यात्रा' करते हुए नजर आ रहा है. बता दें कि वह व्यक्ति यह लोटन यात्रा न्याय के लिए कर रहा है. यह मामला मध्य प्रदेश के मंदसौर का है. यहां एक व्यक्ति ने अपने पत्नी और बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस को लिखवाई थी. लेकिन कई दिन बीत गए उसकी पत्नी और बच्चों का कोई पता नहीं चला तो वह न्याय की गुहार लगते हुए लोटन यात्रा करते हुए नजर आया. आइये आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला
मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक व्यक्ति पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लोटते हुए न्याय की मांग करने आया. मिली जानकारी के अनुसार, मंदसौर के एसपी कार्यालय में शुक्रवार 04 अप्रैल को एक व्यक्ति लोटते हुए नजर आया. उसने 10 मार्च को अपनी पत्नी और दो बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट चंदवासा चौकी में दर्ज करवाई थी. लेकिन पुलिस द्वारा उसके दर्ज रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में वह आज 25 दिनों के बाद न्याय मांगने के लिए लोटन यात्रा करते हुए एसपी कार्यालय आया.
इस मामले में फरियादी का कहना है कि उसके पत्नी और बच्चों को पुलिस नहीं ला पा रही है. इस मामले में मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद का कहना है कि राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के बस्ती, गांव में पुलिस द्वारा दो बार दबिश की गई. लेकिन महिला और बच्चे पुलिस को नहीं मिले. ऐसे में पुलिस द्वारा इस मामले में फिर से एक बार कार्रवाई की जाएगी. फरियादी ने कहा कि उसकी पत्नी को को लक्ष्मण नाम का व्यक्ति ले गया है, उसे उसके भाई ने समर्थन दिया है. ऐसे में जब वहां पुलिस पहुंचती है तो वह उसकी पत्नी को दूसरी जगह भेज देता है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.