न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जैसे-जैसे तापमान में बढ़ोतरी और हल्की गर्मी आ रही है, वैसे ही घर के आंगन और किचन में मक्खियों का आंतक भी बढ़ने लगा है. मक्खियों के वजह से ना सिर्फ व्यक्ति का आंगन में बैठना मुश्किल हो जाता है, बल्कि रसोई में रखे भोजन भी दूषित हो जाते हैं, जिसके वजह से कई बीमारियां भी हो सकती है. गमियों में मक्खी की समस्या से छुटकारा पाना जरूरी हो जाता है. अगर आप भी इन मक्खियों से परेशान हो चुके हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ आसान घरेलू नुस्खे जिन्हें आजमाकर अप इस परेशानी को दूर कर सकते हैं. ये नुस्खे बेहद आसान हैं और आपकी परेशानी को दूर करने में भी बेहद असरदार हैं. आइए जानते हैं मक्खियों से दूर रखने के टिप्स.
तेजपत्ता
तेजपत्ता की मदद से आप मक्खी, मच्छर और फ्रूट फ्लाइज को दूर भगा सकते हैं. इसके लिए आपको एक बड़ा कटोरा या मिट्टी का दीपक लेना होगा. उसमें 5 तेजपत्ता, 5 कपूर, 2 चम्मच नीम या सरसों का तेल डालकर जला दीजिए. इस टिप्स को आजमाते वक्त रसोई के दरवाजे, खिड़की बंद रखें ताकि सारा धुआं इकट्ठा हो जाए. जले हुए तेजपत्ते की गंध से मक्खियां दूर भागने लगेंगी.
बेकिंग सोडा और नींबू
गंदगी और नमी वाली जगहों पर मक्खियां ज्यादा पाई जाती हैं. ऐसे में किचन के सिंक, काउंटर और डस्टबिन के आसपास साफ-सफाई रखना जरूरी हो जाता है. साफ-सफाई के लिए आप बेकिंग सोडा और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने रसोई के इन जगहों पर बेकिंग सोडा छिड़ककर उसके ऊपर नींबू का रस डाल दें. इस टिप से मक्खियां तो दूर भागेगी ही, साथ ही किचन में मौजूद बैक्टीरिया का भी सफाया होगा.
लहसुन का स्प्रे
गर्मी के मौसम में मक्खियों को भगाने का एक नेचुरल तरीका लहसुन स्प्रे है. इस उपाय के लिए सबसे पहले आपको 3 लहसुन की कलियों के साथ 1 काली मिर्च को पीसना होगा. अब इस मिक्स्चर में पानी मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भरकर अच्छी तरह हिला लें. इस मिश्रण को अपने किचन के दरवाजों, खिड़कियों और कोनों पर स्प्रे करें. लहसुन की महक मक्खियों को किचन में आने से रोकेगी.