न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आजकल यह आम बात हो गई है कि पुरुषों के शराब पीने पर कोई खास सवाल नहीं उठता लेकिन अगर महिलाएं शराब पीने लगें तो यह समाज में एक बड़ा मुद्दा बन जाता हैं. आपको जानकार हैरानी होगी कि महिला और पुरुष की शारीरिक बनावट में अंतर होने के कारण शराब का प्रभाव भी दोनों पर अलग-अलग पड़ता हैं. महिलाओं में शराब के अत्यधिक सेवन से कई गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जात्ता है, जिनसे उनकी जान भी जा सकती हैं.
महिलाएं पुरुषों की तुलना में कम शराब पीती है लेकिन जब वे शराब का सेवन करती है तो उनके शरीर पर इसका असर बहुत अधिक गंभीर होता हैं. ज्यादा शराब पीने वाली महिलाओं को दिल की बीमारी, लिवर डैमेज, स्ट्रोक, भूलने की बीमारी और कई प्रकार के कैंसर का खतरा बढ़ सकता हैं.
कैंसर का बढ़ता जोखिम
शराब पीने से महिलाओं में कैंसर का खतरा कई गुना बढ़ सकता हैं. खासकर ब्रेस्ट कैंसर, लिवर कैंसर, ब्रेन कैंसर, गर्दन का कैंसर, वॉइस कैंसर और ओवेरियन कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से प्रभावित होने का जोखिम ज्यादा होता हैं. ऐसा नहीं है केवल अत्यधिक शराब सेवन से ही यह खतरा है बल्कि अगर एक महिला रोज एक ड्रिंक भी पीती है तो भी उनमें इन बीमारियों का खतरा बढ़ जाता हैं.
किस प्रकार के कैंसर का हो सकता है खतरा?
एसोफैगल कैंसर: शराब का सेवन ग्रासनली के कैंसर का जोखिम बढ़ा सकता हैं.
कोलोरेक्टल कैंसर: शराब का सेवन कोलोरेक्टल कैंसर के बढ़ते जोखिम से जुड़ा हुआ हैं.
लिवर कैंसर: शराब से लिवर कैंसर का खतरा बढ़ सकता है, जो हेपेटाइटिस और लिवर सिरोसिस जैसी बीमारियों के कारण होता हैं.
दिल और ब्रेन से जुड़ी गंभीर समस्याएं
शराब पीने से दिल और ब्रेन पर भी बुरा असर पड़ता हैं. महिलाओं में ज्यादा शराब पीने से हाई ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारी और डायबिटीज का खतरा बढ़ता हैं. इसके अलावा, शराब का सेवन ब्रेन स्ट्रोक और ब्रेन डैमेज जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है, जिससे दिमाग कामकाजी क्षमता प्रभावित होती हैं.