Sunday, Mar 9 2025 | Time 08:00 Hrs(IST)
देश-विदेश


शराब पीने वाली महिलाओं की हो सकती है इन खतरनाक बीमारियों से मौत, जानिए क्यों है यह बड़ा खतरा

शराब पीने वाली महिलाओं की हो सकती है इन खतरनाक बीमारियों से मौत, जानिए क्यों है यह बड़ा खतरा

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: आजकल यह आम बात हो गई है कि पुरुषों के शराब पीने पर कोई खास सवाल नहीं उठता लेकिन अगर महिलाएं शराब पीने लगें तो यह समाज में एक बड़ा मुद्दा बन जाता हैं. आपको जानकार हैरानी होगी कि महिला और पुरुष की शारीरिक बनावट में अंतर होने के कारण शराब का प्रभाव भी दोनों पर अलग-अलग पड़ता हैं. महिलाओं में शराब के अत्यधिक सेवन से कई गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जात्ता है, जिनसे उनकी जान भी जा सकती हैं.

 

महिलाएं पुरुषों की तुलना में कम शराब पीती है लेकिन जब वे शराब का सेवन करती है तो उनके शरीर पर इसका असर बहुत अधिक गंभीर होता हैं. ज्यादा शराब पीने वाली महिलाओं को दिल की बीमारी, लिवर डैमेज, स्ट्रोक, भूलने की बीमारी और कई प्रकार के कैंसर का खतरा बढ़ सकता हैं. 

 

कैंसर का बढ़ता जोखिम 

शराब पीने से महिलाओं में कैंसर का खतरा कई गुना बढ़ सकता हैं. खासकर ब्रेस्ट कैंसर, लिवर कैंसर, ब्रेन कैंसर, गर्दन का कैंसर, वॉइस कैंसर और ओवेरियन कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से प्रभावित होने का जोखिम ज्यादा होता हैं. ऐसा नहीं है केवल अत्यधिक शराब सेवन से ही यह खतरा है बल्कि अगर एक महिला रोज एक ड्रिंक भी पीती है तो भी उनमें इन बीमारियों का खतरा बढ़ जाता हैं. 

 


 

किस प्रकार के कैंसर का हो सकता है खतरा?

 

एसोफैगल कैंसर: शराब का सेवन ग्रासनली के कैंसर का जोखिम बढ़ा सकता हैं. 

कोलोरेक्टल कैंसर: शराब का सेवन कोलोरेक्टल कैंसर के बढ़ते जोखिम से जुड़ा हुआ हैं.

लिवर कैंसर: शराब से लिवर कैंसर का खतरा बढ़ सकता है, जो हेपेटाइटिस और लिवर सिरोसिस जैसी बीमारियों के कारण होता हैं.

 

दिल और ब्रेन से जुड़ी गंभीर समस्याएं 

शराब पीने से दिल और ब्रेन पर भी बुरा असर पड़ता हैं. महिलाओं में ज्यादा शराब पीने से हाई ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारी और डायबिटीज का खतरा बढ़ता हैं. इसके अलावा, शराब का सेवन ब्रेन स्ट्रोक और ब्रेन डैमेज जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है, जिससे दिमाग कामकाजी क्षमता प्रभावित होती हैं. 

 

अधिक खबरें
Colleague का प्रमोशन का नहीं सह पाई महिला सहकर्मी, बोतल में मिला दिया जहर, देखें Viral Video
मार्च 08, 2025 | 08 Mar 2025 | 7:49 PM

ऑफिस में इंक्रीमेंट का दिन किसी के लिए खुशियों की बारिश लाता है, तो किसी के लिए मायूसी की बदली. कोई प्रमोशन की सीढ़ी चढ़ता है, तो कोई उसी सीढ़ी के नीचे खड़ा रह जाता है. लेकिन क्या हो अगर इसी प्रमोशन की दौड़ में कोई इतना आगे निकल जाए कि मर्डर की साजिश तक रच डाले? कुछ ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया ब्राजील के अबाइदा डी गोइआस शहर में, जहां एक महिला ने अपने सहकर्मी की हत्या की कोशिश सिर्फ इसलिए कर डाली क्योंकि प्रमोशन उसे नहीं, बल्कि किसी और को मिल गया.

चिलचिलाती गर्मी के लिए अभी से हो जाए तैयार, Immunity बूस्ट करने के लिए जरूर खाए चीज़ें
मार्च 08, 2025 | 08 Mar 2025 | 7:23 PM

सम तेजी से करवट ले रहा है. दिन में चिलचिलाती गर्मी और रात में हल्की ठंडक. ऐसे में ज्यादातर लोग बीमार पड़ रहे हैं. इस बदलते मौसम में सेहतमंद रहना एक चुनौती बन गया है. आपकी त्वचा भी ड्राई हो रही है, तो इसे गीला रखना न भूलें. स्प्रे बोतल या स्पंज का इस्तेमाल करें और पानी खूब पिएं, खासकर अगर आपकी फिजिकल एक्टिविटी ज्यादा है. लेकिन सिर्फ इतना ही काफी नहीं है. इस वक्त सबसे जरूरी है कि आपकी इम्युनिटी मजबूत हो. तो चलिए, जानते हैं कुछ असरदार तरीके जिनसे आप अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बूस्ट कर सकते हैं.

क्या आप हड्डियों के दर्द और कमजोरी से है परेशान, इस सुपरफ़ूड का सेवन करने से 60 साल की उम्र तक नहीं होगी परेशानी
मार्च 08, 2025 | 08 Mar 2025 | 7:03 PM

आज के बिजी लाइफ में कई लोग अपने सेहत का अच्छे से ध्यान नहीं रख पाते है. आज के दौर में कई लोगों को जीवन में हड्डियों में कमजोरी और दर्द की शिकायत काफी बढ़ गई है. ऐसे में हड्डियों में उम्र बढ़ने के साथ-साथ दिक्कतें भी बढ़ने लगती है. ऐसे में क्या आपके भी हड्डियों में काफी दर्द रहता है? ऐसे में अगर आपने अपने हड्डियों को बुढ़ापे तक मजूब रखन चाहते है, तो हम आपको कुछ फूड्स के बारे में बताने जा रहे है, जिसका सेवन से यह आपके कमजोर हड्डियों में ताकत भर देंगे.

अरे बाप रे! मजे से दुकान से खरीदी थी आइसक्रीम, खाने गया तो सांप ने मारी आंख, लोगों के उड़ गए होश
मार्च 08, 2025 | 08 Mar 2025 | 6:00 AM

कई लोग घर के खाने से ज्यादा बाहर खाना ज्यादा पसंद करते है. ऐसे में कहने को लेकर हम लोगों के बीच कभी-कभी कुछ ऐसी खबरें आ जाती है. जिसे देखने के बाद लोग हैरान हो जाते है. आपने कई बार ये भी सुना होगा की गलतियों के कारण कई खाने में आपत्तिजनक सामान देखने को मिल जाते है. इसके बारे में लोगों ने कभी सोचा भी नहीं होगा. ठीक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है, जहां एक व्यक्ति को आइसक्रीम खाने के दौरान उसमें मरा हुआ एक सांप मिला. इसके बाद उस इंसान की हालात खराब होने लगी. जी हाँ आपने सही सुना, आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.

देर रात Train में दो व्यक्तियों किया ऐसा काम, लड़कियों की उड़ गई नींद, देखें Viral Video
मार्च 08, 2025 | 08 Mar 2025 | 5:24 AM

सफर के दौरान कभी ना कभी कोई ऐसा व्यक्ति जरूर मिल जाता है, जिसे कारण बहुत परेस्झानियाँ झेल्नियो पड़ती है. चाहे आप फ्लाइट में सफर कर रहे हो या ट्रेन में या बस में, कभी ना कभी आपको ऐसे लोग जूर मिले होंगे जिनके वजह से बाकी एनी यात्रियों को काफी समस्या झेलनी पड़ती है.