न्यूज़11 भारत
बगोदर/डेस्क: बगोदर के महिला टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सह जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में बाल संरक्षण और बाल अधिकार को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बाल विवाह, बाल श्रम, बच्चों के साथ होने वाले अपराध, बच्चों की शैक्षणिक परेशानियों और समाज पर पड़ने वाले प्रभावों पर विस्तृत चर्चा की गई. कार्यशाला में गिरिडीह जिले के सभी हाई स्कूल और प्लस टू स्कूलों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक आमंत्रित थे. कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी जीतू कुमार, पुलिस पदाधिकारी अंजन कुमार बनवासी विकास आश्रम के सुरेश शक्ति और भागीरथी देवी उपस्थित रही.
कार्यक्रम के दौरान डायट प्राचार्य कंचन कुमारी ने शिक्षकों और भावी शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए बच्चों को सही तरीके से सीखने और उनकी बुद्धिमता बढ़ाने के उपाय बताए. उन्होंने कहा कि सही शिक्षण विधि और मार्गदर्शन से औसत बुद्धि वाले छात्रों भी बेहतर बनाया जा सकता है. वहीं, पुलिस पदाधिकारी अंजन कुमार ने पोक्सो एक्ट और बाल अपराध से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की.
जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी जीतू कुमार ने बाल श्रम और बाल अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी, जबकि भागीरथी देवी ने बाल विवाह से होने वाली परेशानियों और उससे बचाव के उपायों पर चर्चा की. कार्यक्रम में शिक्षण संस्थान के सभी शिक्षक उपस्थित रहे और बाल संरक्षण व अधिकारों से जुड़े मुद्दों पर गहन विमर्श किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यशाला को सफल बनाने में डायट के संकाय सदस्य आशीष कुमार दुबे, विकास कुमार सिंह, उमा कुमारी द्विवेदी, मो. निसार अहमद, धर्मेन्द्र कुमार एवं लिपिक चिरंजीवी कुमार, पंकज कुमार सिंह आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.