नरेंद्र महतो/न्यूज11 भारत
गोड्डा/डेस्क: महाशिवरात्रि के अवसर पर गोड्डा जिले के मथुरा गांव में दो दिवसीय मेगा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें देश के कई राज्यों के पहलवानों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में महिला पहलवान के रूप में गोड्डा के छौपाल यादव ने प्रथम पुरस्कार, उत्तर प्रदेश के सूर्य नारायण ने द्वितीय और संध्या कुमारी ने तृतीय पुरस्कार जीता. आपको बता दें कि यह प्रतियोगिता महाशिवरात्रि मेले के अवसर पर आयोजित होने वाली है. देश के अलग-अलग राज्यों से पुरुष और महिला पहलवान अपनी कुश्ती का हुनर दिखाने आए थे, जहां कुश्ती प्रतियोगिता में लोगों को कुश्ती करने की खुली चुनौती भी दी गई.
जिसमें इस चुनौती में विजय होने वाले पहलवान को 10,000 का नगद पुरस्कार इनाम के रूप में भी रखा गया था. महाशिवरात्रि के दिन लगने वाला इस प्रतियोगिता को देखने में झारखंड और बिहार के तकरीबन 20 से 30 गांव के लोग पहुंचे थे. प्रतियोगिता के आयोजक अशोक सिंह ने बताया की इस नए और आधुनिक दौर में अब कुश्ती पहलवानी को छोड़ लोग बॉक्सिंग और कुम्फू कराटा की ओर आकर्षित हो रहे है. वही जिले की पुरानी परंपरा को जीवित रखने के लिए हर वर्ष इस प्रतियोगिता को कराया जाता है. जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों के महिला और पुरुष पर पहलवान भाग लेते है. और इसे देखने भी बिहार और झारखंड के 30 गांव के लोग पहुंचते है.