न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप भी खाली समय में घर बैठे इंटरनेट से पैसा कमाना (Earn Money Online) चाहते है तो ये खबर आपके लिए है. आज के समय में काफी लोग अपना समय ऑनलाइन ही बिताते है. लेकिन क्या आपको पता है कि इंटरनेट के जरिए आप अच्छी कमाई भी कर सकते है. आप इंटरनेट से पार्ट-टाइम या फिर फुल-टाइम काम करके लाखों रुपये कमा सकते हैं. अच्छी बात ये है कि इंटरनेट पर कई ऐसे प्लेटफॉर्म्स है जो डॉलर में भुगतान करते हैं. भारतीय मुद्रा में बदलने के बाद जिसकी वैल्यू और भी ज्यादा हो जाती है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिसमे आप बिना किसी लंबी ट्रेनिंग ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं.
1. ब्लॉगिंग (Blogging)
अगर आपको भी लिखने का शौक है और आपको लगता है कि काफी लोग आपको पढ़ना चाहेंगे तो आप आज से ही ब्लॉगिंग शुरू कर दें. बता दें कि इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट्स हैं, जिनपर अकाउंट बनाने के बाद आप ब्लॉग्स लिखना शुरू कर सकते है. सबसे अच्छी बात तो ये है कि इसमें आपको किसी भी तरह का कोई भुगतान करने की जरूरत नहीं होती है. अगर आपका ब्लॉग (Blog) प्रिय हो जाता है और इसपर ढेरों विजिटर्स (Visitor) आने की स्थिति में आप इसे मॉनिटाइज (Monetize) कर पाएंगे. जिसके बाद इसपर दिखने वाले विज्ञापनों से आपकी कमाई शुरू हो जाएगी.
2. ऑनलाइन सर्वे (Online Survey)
बता दें कि इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट्स हैं, जो सर्वे में हिस्सा लेने इंटरनेट यूजर्स (Internet Users) को गिफ्ट कार्ड्स या फिर कैश के तौर पर भुगतान करती हैं. जानकरी दें कि इस तरह के सर्वे की मदद से ये पता चलता है कि इंटरनेट यूजर्स को क्या पसंद है या क्या नहीं पसंद है. वहीं इसकी जानकारी मिलने के बाद मार्केट में जरूरी बदलाव किए जाते है. कई वेबसाइट्स यूजर्स को साइन-अप बोनस (Signup Bonus) और अतिरिक्त पेआउट्स (Additional Payouts) की सुविधा भी देती है. जिससे आप कुछ ही देर में एक सर्वे भरते हुए 5 डॉलर (करीब 400 रुपये) तक कमा सकते हैं।
3. फ्रीलांस वर्क (Freelancing Work)
अगर आप भी ऑनलाइन कमाई करना चाहते है तो सबसे सीधा तरीका फ्रीलांस वर्क करना हो सकता है. इसमें आप कंटेंट ट्रांसलेट (Content Translate) करने से लेकर आर्ट्स बनाना और उन्हें बेच भी सकते है. यानि सरल भाषा में समझा जाए तो कोई भी ऐसा काम जो आप कर सकते हैं, उसके जरिए वैल्यू जेनरेट (Value Generation) की जा सकती है. इंटरनेट पर इस तरह कई ऐसे प्लेटफॉर्म्स (Platform) और वेबसाइट्स (Website) हैं जो इसके लिए भुगतान करती है.
4. सोशल मीडिया और यूट्यूब (Social media and YouTube)
अगर आप भी खुद को इनफ्लुएंसर (Influencers) के तौर पर पेश कर सकते हैं इसके साथ ही आपकी अच्छी फॉलोइंग (Following) है तो आप भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (Social Media Platforms) से अच्छी कमाई कर सकते है. आप अपने यूजर्स को फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम Instagram) जैसे प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट मॉनिटाइज करने और ब्रैंड्स के साथ पार्टनरशिप (Partnerships with brands) का विकल्प देते है तो इसके बदले में आप लाखों रुपये तक की कमाई कर सकते है. साथ ही यूट्यूब (YouTube) चैनल बनाकर भी उसका कंटेंट मॉनिटाइज (monetize content) किया जा सकता है. लेकिन इसमें आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी.