Monday, Mar 17 2025 | Time 19:07 Hrs(IST)
Breaking News

दिल्ली पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से की मुलाकात

देश-विदेश


यहां मिलेगी किराए की Girlfriend! प्रोफेशनल Lover बनकर इस लड़की ने कमाए लाखों रुपए!

यहां मिलेगी किराए की Girlfriend! प्रोफेशनल Lover बनकर इस लड़की ने कमाए लाखों रुपए!
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज के जमाने को सोशल मीडिया का ज़माना कहा गया है. इस सोशल मीडिया के बढ़ते हुए युग में ऐसा काफी देखने को मिलता है कि रिश्ते कमजोर हो जाते है. कई बार परिवार में अनबन हो जाती है. प्रेमी और प्रेमिकाओं के बीच में भी कई बार अनबन हो जाती है. ऐसे में दुनिया के कई जगहों पर किराए पर परिवार के किसी सदस्य, प्रेमी, प्रेमिका को रखने का चलन काफी बढ़ गया है. ऐसे में अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से लोग अपने साथी को रखना पसंद करते है. ठीक ऐसा ही एक मामला सामने आया है. ऑस्ट्रेलिया में एक लड़की ने लोगों के सामने खुद को प्रोफेशनल गर्लफ्रेंड के तौर पर रखा. ऐसे में लड़कों ने उसके साथ डेट पर जाने के लिए तरह-तरह के गिफ्ट  देने शुरू कर दिए.
 
आपको बता दें कि उस लड़की का नाम रूबी जेड है. उसकी उम्र 24 साल की है. वह सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है. वह खुद को प्रोफेशनल गर्लफ्रेंड कहती हैं. उसके अनुसार, वह अपने साथी पुरुषों के साथ पार्टी, ट्रिप और खास मौकों पर एक निश्चित कीमत पर जाती है. उसने बताया कि वह कई बार अपने साथी पुरुषों के साथ डिनर डेट पर भी जाती है. ऐसे में एक बार उसके एक साथी पुरुष ने उसे डिनर डेट पर ले जाने के लिए 1.4 लाख रुपए भी दिए थे. उसने बताया कि उसके साथी उसे इसके बदले में अच्छे गिफ्ट देते है. यहीं नहीं उसके साथी उसे कई बार ट्रिप पर भी ले जाते है. उसपर उसके क्लाइंट दिल खोलकर खर्च करते हैं.
 
रूबी के अनुसार, पिछले साल एक क्लाइंट उसे घुमाने के लिए  सिंगापुर ले गया था. वहीं दूसरे क्लाइंट ने उसे प्लेस्टेशन पर 5 महंगे गिफ्ट दिए थे. इसके अलावा रूबी का एक चेनी क्लाइंट भी है. उससे बात करने में रूबी को दिक्कत होती है तो वह उसे चीनी भाषा सीखने की कोचिंग दिलवा रहा है. इस कोचिंग का पैसा भी वही चीन्नी क्लाइंट देता है. उसने बताया कि पिछले 2 महीनों में उसे 3 से 4 लाख रुपए ले गिफ्ट मिल चुके है.
 
रूबी के इस प्रोफेशन को लेकर उसके खिलाफ कई लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल भी उठाए. कई लोगों ने कहा कि वह गलत काम कर रही है. इसपर रूबी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि वह अपने क्लाइंट के साथ कभी भी फिजिकल रिलेशन में नहीं आती है. उसने कहा कि उसके द्वारा की गई डील की एक सीमा होती है. उसने कहा कि ज्यादा से ज्यादा वह एक दूसरे का हाथ पकड़ते है और थोड़े खुले हुए कपडें पहनते है. इससे ज्यादा वह और कुछ नहीं करती है.


अधिक खबरें
प्रोफेसर की गंदी करतूत, छात्रा के साथ कर रहा था अश्र्लील हरकतें; video हुआ वायरल
मार्च 17, 2025 | 17 Mar 2025 | 10:43 AM

यूपी के एक कॉलेज के प्रोफेसर का एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत करते हुए वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है, क्योंकि प्रोफेसर ने केवल एक छात्रा के साथ नहीं, बल्कि कई छात्राओं के साथ ऐसी आपत्तिजनक गतिविधियां की हैं. इसके साथ ही, कुछ लोग इस मामले में बलात्कार के आरोप भी लगा रहे हैं.

क्या आपकी भी सैलरी में से काटा जाता है PF? आखिर कब और कैसे निकाल सकते है पैसे, जानें इसके नियम
मार्च 17, 2025 | 17 Mar 2025 | 1:00 PM

अगर आप कही जॉब करते है तो आपकी सैलरी से PF यानी की कुछ राशि काट ली जाती है. PF का मतलब होता है प्रोविडेंट फंड. इसका मतलब यह होता है कि अपने मासिक वेतन का एक छोटा हिस्सा भविष्य निधि के रूप में कर्मचारी बचाता है.

रील का चक्कर बाबू भईया! फेमस होने के कारण बच्चे पर छोड़ दिया सांप, देखें Viral Video
मार्च 17, 2025 | 17 Mar 2025 | 12:44 PM

इन दिनों लोग फेमस होने के लिए तरह-तरह की हरकतें अजमा रहे हैं. अब वो चाहे कितना भी खतरनाक क्यों ना हो? ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं. जिसमें एक बच्चे को जहरीले सांप के साथ खेलता देखा गया हैं. यह वीडियो अब तक लाखों लोगों ने देखा हैं.

वाह टैलेंट की कोई कमी नहीं! शेफ ने बची हुई बिरयानी से बनाया केक, फोटो देख फूड लवर्स के मूड की हो जाएगी ऐसी की तैसी
मार्च 17, 2025 | 17 Mar 2025 | 11:36 AM

आजकल लोग फूड इनोवेशन और एक्सपेरिमेंट्स के नाम पर कुछ भी करते हैं. चाहे वो मैगी में चाय मिलना हो, पास्ता में स्प्राइट मिलना हो आदि. ऐसे अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट से फूड लवर्स के मूड ही नहीं बल्कि उनके मुंह के नक्शे भी बिगड़ जाते हैं. ऐसा ही एक अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट देखने को मिला हैं. जो दिखने में वाकई अजीब हैं. आपने कभी सुना है बिरयानी का केक? जी हां, ये बात सच हैं.

Job Alert: 10वीं पास वालों के लिए सुनहरा मौका,1161 पदों पर निकली सरकारी नौकरी, जानें कैसे करें अप्लाई
मार्च 17, 2025 | 17 Mar 2025 | 10:51 AM

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है और आपके पास 10वीं पास का सर्टिफिकेट है तो आपके लिए खुशखबरी हैं. केंद्रीय औघोगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल टेड्समैन के 1161 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी हैं.