न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज के जमाने को सोशल मीडिया का ज़माना कहा गया है. इस सोशल मीडिया के बढ़ते हुए युग में ऐसा काफी देखने को मिलता है कि रिश्ते कमजोर हो जाते है. कई बार परिवार में अनबन हो जाती है. प्रेमी और प्रेमिकाओं के बीच में भी कई बार अनबन हो जाती है. ऐसे में दुनिया के कई जगहों पर किराए पर परिवार के किसी सदस्य, प्रेमी, प्रेमिका को रखने का चलन काफी बढ़ गया है. ऐसे में अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से लोग अपने साथी को रखना पसंद करते है. ठीक ऐसा ही एक मामला सामने आया है. ऑस्ट्रेलिया में एक लड़की ने लोगों के सामने खुद को प्रोफेशनल गर्लफ्रेंड के तौर पर रखा. ऐसे में लड़कों ने उसके साथ डेट पर जाने के लिए तरह-तरह के गिफ्ट देने शुरू कर दिए.
आपको बता दें कि उस लड़की का नाम रूबी जेड है. उसकी उम्र 24 साल की है. वह सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है. वह खुद को प्रोफेशनल गर्लफ्रेंड कहती हैं. उसके अनुसार, वह अपने साथी पुरुषों के साथ पार्टी, ट्रिप और खास मौकों पर एक निश्चित कीमत पर जाती है. उसने बताया कि वह कई बार अपने साथी पुरुषों के साथ डिनर डेट पर भी जाती है. ऐसे में एक बार उसके एक साथी पुरुष ने उसे डिनर डेट पर ले जाने के लिए 1.4 लाख रुपए भी दिए थे. उसने बताया कि उसके साथी उसे इसके बदले में अच्छे गिफ्ट देते है. यहीं नहीं उसके साथी उसे कई बार ट्रिप पर भी ले जाते है. उसपर उसके क्लाइंट दिल खोलकर खर्च करते हैं.
रूबी के अनुसार, पिछले साल एक क्लाइंट उसे घुमाने के लिए सिंगापुर ले गया था. वहीं दूसरे क्लाइंट ने उसे प्लेस्टेशन पर 5 महंगे गिफ्ट दिए थे. इसके अलावा रूबी का एक चेनी क्लाइंट भी है. उससे बात करने में रूबी को दिक्कत होती है तो वह उसे चीनी भाषा सीखने की कोचिंग दिलवा रहा है. इस कोचिंग का पैसा भी वही चीन्नी क्लाइंट देता है. उसने बताया कि पिछले 2 महीनों में उसे 3 से 4 लाख रुपए ले गिफ्ट मिल चुके है.
रूबी के इस प्रोफेशन को लेकर उसके खिलाफ कई लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल भी उठाए. कई लोगों ने कहा कि वह गलत काम कर रही है. इसपर रूबी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि वह अपने क्लाइंट के साथ कभी भी फिजिकल रिलेशन में नहीं आती है. उसने कहा कि उसके द्वारा की गई डील की एक सीमा होती है. उसने कहा कि ज्यादा से ज्यादा वह एक दूसरे का हाथ पकड़ते है और थोड़े खुले हुए कपडें पहनते है. इससे ज्यादा वह और कुछ नहीं करती है.