न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अंतरराष्ट्रीय यात्रा का सपना सभी देखते है लेकिन अधिकतर लोग मानते है कि विदेश यात्रा के लिए हवाई जहाज ही एकमात्र विकल्प हैं. हालांकि यह पूरी तरह सच नहीं हैं. भारत में कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन भी है जहां से आप ट्रेन के माध्यम से सीधा विदेश जा सकते हैं. हालांकि इस तरह की यात्राओं के लिए भी पासपोर्ट और वीजा की आवश्यकता होती. आइए जानते हैं उन रेलवे स्टेशनों के बारे में जहां से आप ट्रेन द्वारा अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर सकते हैं:
Petrapole Railway Station (पश्चिम बंगाल)
Petrapole Railway Station भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर स्थित एक महत्वपूर्ण Transit Hub हैं. ब्रिटिश शासन के समय से अस्तित्व में यह रेलवे स्टेशन ब्रॉड गेज लाइन के जरिए बांग्लादेश के खुलना शहर से जुड़ा हुआ हैं. यह स्टेशन यात्रियों और माल ढुलाई दोनों के लिए अहम भूमिका निभाता हैं. बांग्लादेश जाने वाले यात्रियों के लिए पासपोर्ट और वीजा अनिवार्य हैं.
Radhikapur Railway Station (उत्तर दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल)
Radhikapur Railway Station पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में स्थित हैं. यह स्टेशन भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक महत्वपूर्ण चौकी के रूप में कार्य करता हैं. राधिकापुर से बांग्लादेश के लिए रेल ट्रांजिट होता है, जिससे व्यापार के साथ-साथ यात्रियों की आवाजाही भी संभव होती हैं.
Delhi Junction (दिल्ली)
Delhi Junction से न केवल भारत के विभिन्न हिस्सों के लिए ट्रेनें चलती हैं, बल्कि यहां से पाकिस्तान तक की सीधी रेल सेवाएं भी उपलब्ध हैं. यहां से आप पाकिस्तान के अलावा कई अन्य देशों तक भी ट्रेन के जरिए यात्रा कर सकते हैं. यह स्टेशन व्यापारिक और क्षेत्रीय संचार के लिए भी महत्वपूर्ण हैं.
Jayanagar Railway Station (बिहार)
बिहार के मधुबनी जिले में स्थित Jayanagar Railway Station नेपाल जाने के लिए एक प्रमुख केंद्र हैं. यहां से नेपाल के जनकपुर के कुर्था स्टेशन तक सीधी रेल सेवा उपलब्ध हैं. नेपाल यात्रा के इच्छुक लोगों के लिए यह एक सुलभ और किफायती विकल्प हैं.
Haldibari Railway Station (पश्चिम बंगाल)
Haldibari Railway Station भारत-बांग्लादेश सीमा से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं. यह स्टेशन बांग्लादेश के चिलाहाटी रेलवे स्टेशन से जुड़ा हुआ हैं. इस रूट से भारत के New Jalpaiguri और Bangladesh की राजधानी ढाका के बीच यात्रा की जा सकती हैं. यह मार्ग व्यापार और अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के लिए अहम हैं.
Raxaul Junction (बिहार)
Raxaul Junction नेपाल यात्रा के लिए एक प्रमुख प्रवेश द्वार हैं. यह स्टेशन बिहार के बीरगंज बॉर्डर के पास स्थित है और भारत के विभिन्न हिस्सों को नेपाल से जोड़ता हैं. यहां से यात्रियों के लिए नेपाल जाने का सीधा मार्ग उपलब्ध हैं.
इन रेलवे स्टेशनों से यात्रा करके आप बिना हवाई जहाज की मदद के भी अंतरराष्ट्रीय अनुभव प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि यात्रा के लिए पासपोर्ट और वीजा की आवश्यकता रहती है, इसलिए यात्रा से पहले जरूरी दस्तावेजों को सही तरीके से तैयार करना न भूलें.