धर्मेन्द्र विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: संत रविदास जी समाज से जाति भेद को समाप्त कर एक सूत्र में पिरोने का आह्वान किया था ताकि समाज में समरसता बनी रहे. आज की युवा पीढ़ी को संत जी की जीवनी से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. उक्त बातें ढाचाबार में संत रविदास जी की जयंती समारोह को संबोधित करते हुए पांडू प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सिंटू सिंह ने कहा. वहीं प्रमुख प्रतिनिधि ने प्रमुख नीतू सिंह की ओर से संत रविदास जी महाराज की मूर्ति लगवाने की घोषणा की एवं इस निमित्त भूमि पूजन किया.
इस कार्यक्रम की शुरुआत में प्रमुख प्रतिनिधि सिंटू सिंह सहित अन्य सम्मानित अतिथियों ने संत की तस्वीर एवं डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. मौके पर रघुनाथ सिंह, मलू राम, प्रणव कुमार, राजमुनी राम, चंदन सिंह, श्यामा राम, वरुण बैठा, महाराज राम, लगन राम सहित सैकड़ों महिला-पुरुष लोग उपस्थित थे.