झारखंड » चाईबासाPosted at: फरवरी 13, 2025 पुरानी जींस के लिए युवक बना खतरों का खिलाड़ी, पानी की टंकी पर चढ़ा नशे में धुत व्यक्ति, दी जान देने की धमकी
न्यूज़11 भारत
चाईबासा/डेस्क: चाईबासा के गांधी टोला में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब फिल्म शोले के दृश्य को दोहराते हुए एक 17 वर्षीय लड़का पानी टंकी में चढ़ गया. उसकी मांग बस यही कि उसे पुरानी जींस दी जाए नहीं तो वो कूद जाएगा, फाद जाएगा वाली डायलॉग दोहरा रहा हैं. इस घटना को लेकर अग्निशाम पुलिस की वाहन और सदर पुलिस ने तुरंत उस पानी टंकी के पास पहुंचे और उसे वापस उतारने की गुहार लगाने लगे, जिससे पुलिस की पसीने छूटे लेकिन वह कहां मानने वाला था. इसी बीच उसके माता और पिता भी उसे उतारने की गुहार लगाते रहे पर वह अब तक नहीं माना हैं. इस दृश्य को देखने के लिए पूरे शहरवासियों की जमघट लगी हुई हैं. सुबह 8:30 से पानी टंकी पर युवक चढ़ा है, जो अभी तक जारी हैं.