हरेराम दास/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: बेगूसराय में लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने एक बुलेट सवार युवक को कुचल दिया है, जिससे बुलेट सवार युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस मौत की खबर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया हैं. घटना मंझौल थाना क्षेत्र के मंझौल स्थित आरसीएस कॉलेज के समीप SH-55 की हैं. मृतक युवक की पहचान खुदाबांदपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव वार्ड - 6 के रहने वाले रतन शर्मा का 22 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार के रूप में की गई हैं.
इस घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मिथुन कुमार दोस्त के किसी शादी समारोह में शामिल बेगूसराय से बुलेट से घर लौट रहा था. तभी मंझौल के पास तेज रफ्तार मिनी ट्रक वाहन ने बुलेट में जोरदार धक्का मार दिया. हादसा इतना जबरदस्त था की बुलेट पर सवार मिथुन कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मंझौल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया हैं. पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है और वहीं पुलिस ने ट्रक को जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं.