संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पारगामा के हरि मंडप में सरायकेला खरसवां के जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने माथा टेक क्षेत्र का मंगलकामना किया. वहीं जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि गांव में इस प्रकार के आयोजन से सुख शांति एवं समृद्धि बनी रहती है. जिप उपाध्यक्ष नें युवाओ से इस प्रकार के धार्मिक आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का अपील किया और आगे भी इससे भव्य आयोजन करने के लिए सभी को प्रेरित किया उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इस तरह का आयोजन गौरभ का विषय है.
