न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर बिहार में भी सियासत तेज हो गई है. एक तरफ मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी एनडीए सरकार पर हमलावर है, वहीं पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भी सरकार पर निशाना साधा है. निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर कानून इजाजत दे तो लॉरेंस बिश्नोई जैसे घटिया अपराधी के पूरे नेटवर्क को 24 घंटे में ध्वस्त कर दूंगा.
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा कि एक अपराधी जेल में बैठकर चुनौती दे रहा है, लोगों की हत्या कर रहा है, लेकिन सब मूकदर्शक हैं. पप्पू यादव ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई ने कभी मूसेवाला की हत्या करवाई, कभी करणी सेना के मुखिया की हत्या करवाई और अब एक उद्योगपति राजनेता की हत्या करवा दी. पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को घटिया अपराधी बताया है. इसी पोस्ट में उन्होंने गैंगस्टर को चुनौती देते हुए कहा कि अगर कानून इजाजत दे तो मैं लॉरेंस बिश्नोई जैसे घटिया अपराधियों के पूरे नेटवर्क को 24 घंटे के अंदर ध्वस्त कर दूंगा.