न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः देश के कई हिस्सों में मानसून ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. इस बीच कहीं बाढ़ तो कहीं शहरों के जलमग्ज होने जैसी खबरें सामने आ रही है. झमाझम बारिश के बीच देशभर में इन दिनों मौसम सुहावना हो गया है जिसके कारण लोग जलप्रपातों का अनोखा नजारा देखने और पिकनिक मनाने के लिए जाने लगे है. लेकिन बारिश के मौसम में इन दिनों जलप्रपातों के भ्रमण में जाना काफी खतरनाक साबित हो सकता है. जी हां...हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि महाराष्ट्र के लोनावला से कुछ ऐसी ही खबर सामने आई है जहां पिकनिक मनाने पहुंचे एक ही परिवार के कई सदस्य अचानक आई बाढ़ में बह गए.
झरने में मस्ती कर रहे थे लोग, अचानक आया पानी का तेज बहाव
आपको बता दें, यह पूरा मामला लोनावला में भुशी बांध के पास वाटरफॉल का है जहां पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे एक ही परिवार के कुछ लोग अचानक आई बाढ़ में बह गए. इसमें दो बच्चे अब भी लापता है. इस हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में सामने आया है जिसमें लोग साफ तौर पर बाढ़ के पानी में एक साथ बहते हुए नजर आ रहे हैं. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग झरने में बह गए है जिन्हें खोजने का प्रयास किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि परिवार के 16 लोग भुशी बांध के पास झरने में मस्ती कर रहे थे इसी बीच अचानक पानी का तेज बहाव हुआ और लोग इसमें बह गए.
पानी में बह गए 10 लोग, 3 की मौत, दो अब भी लापता
इधर, इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि एक ही परिवार के 16 से 17 लोग पिकनिक मनाने के लिए लोनावाला पहुंचे थे. सभी पुणे के हडपसर क्षेत्र के सैय्यद नगर के रहने वाले थे और वे एक निजी बस से पिकनिक मनाने के लिए वहां पहुंचे थे. लोनावला पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर ने घटना के संबंध में बताया कि दोपहर के लगभग साढ़े 12 बजे अचानक से तेज बाढ़ आई जिसमें परिवार के 10 लोग बह गए इसमें कुछ लोगों ने अपनी जान बचा ली. जबकि एक लड़की की जान वहां मौजूद कुछ लोगों ने बचा लिया. मृतकों की पहचान अमिमा आदिल अंसारी (13 वर्ष), शाहिस्ता लियाकत अंसारी (36 वर्ष), उमेरा आदिल अंसारी (8 वर्ष) के रूप में की गई है जबकि मारिया अकील अंसारी (9 वर्ष) और अदनान सभाहत अंसारी (4 वर्ष) अब भी लापता हैं.
शादी समारोह के लिए आए थे कुछ रिश्तेदार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिवार के सदस्य भुशी बांद के पास स्थित झरना देखने पहुंचे थे लेकिन इलाके में भारी बारिश की वजह से अचानक पानी का प्रवाह बढ़ गया और वे सभी पानी के बाढ़ में बह गए. हादसे का शिकार होने वाले परिवार के एक सदस्य ने बताया कि कुछ सदस्य शादी के लिए मुंबई से पहुंचे थे 30 जून (रविवार) को पिकनिक मनाने के लिए 16 लोगों ने लोनावाला जाने के लिए एक बस किराए पर ली थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, मानसून मौसम के शुरू होते ही हजारों पर्यटक भुशी और पावना बांध इलाकों में सैर करने पहुंचते हैं इस बीच कई बार लोग स्थानीय अधिकारियों की चेतावनियों की उपेक्षा करते हुए अनजान क्षेत्रों चले जाते है जिसके कारण वे इस तरह के बड़े हादसों का शिकार हो जाते हैं. बड़ा हादसा पेश आता है.