न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे है, तो यह खबर आपके सपने को साकार करने में मदद करेगी. राष्ट्रीय शैक्षिक योजना और प्रशासन संस्थान में LDC के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. इमे 10 पदों पर लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए लिए पुरुष और महिलाएं दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते है. इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. इस भर्ती में भाग लेने के लिए फॉर्म 25 जनवरी से शुरू हो गए है और इसमें आवेदन करने की अंतिम डेट 14 फरवरी 2025 है.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन देने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए निर्धारित किया गया है. वहीं दिव्यांग SC और ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए निर्धारित किया गया है. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा.
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु इस भर्ती में भाग लेने के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए. इसमें उम्मीदवारों की आयु की गणना 14 फरवरी 2025 की आधार पर की जाएगी. आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता और सैलरी
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है. इसके साथ उम्मीदवारों को कंप्यूटर टाइपिंग का भी ज्ञान होना चाहिए. इस भर्ती में सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों को 19900 रुपए से लेकर 63200 रुपये तक सैलरी मिलेगी.
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में सिलेक्ट होने के लिए उम्मीदवारों को इसकी चयन प्रक्रिया जानना काफी जरूरी है. इसमें उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन, टाइपिंग टेस्ट और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इसके बाद अंत में मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा.
कैसे करें अप्लाई
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट में फॉर्म भरना होगा. लेकिन सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले जारी की हुई आधिकारिक नोटिस को पढ़ लें. आवेदन फॉर्म में उम्मीदवार सही-सही अपनी जानकारी भरें. इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा. इसके बाद आप अपने कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क भरें. इसके बाद अंत में आपको फॉर्म सबमिट कर देना है.