न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रेलवे के माध्यम से रोजाना हजारों यात्री सफर करते है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों को एक खुशखबरी दी है. इस साल के अक्टूबर महीने से जम्मू तवी से श्रीनगर तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस चालू हो सकती है. कश्मीर घाटी के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को इस नई सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन से बड़ी सहूलियत मिलेगी. जम्मू से श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला नेशनल ट्रांसपोर्टर ने लिया है. यह ट्रेन श्रीनगर और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच फर्राटा भरेगी. साल के अंत में इस ट्रेन को जम्मू तवी तक बढ़ा दिया जाएगा.
इकोनॉमिक टाइम्स से बातचीत में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने इसे लेकर जानकारी दी है. उन्होंने कहा था कि कश्मीर की पहली वंदे भारत ट्रेन शुरुआत में श्रीनगर और श्री माता वैष्णो देवी के बीच दौड़ेगी. इसके बाद इस साल के अंत में इस सेमी हाई-स्पीड ट्रेन को जम्मू तवी तक बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. इसके बाद उन्होंने इसकी शुरुआत होने के संभावित डेट के बारे में पूछा गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के पहले चरण का आधुनिकीकरण कार्य जारी है. यह कार्य पूरा हो जाने के बाद इसकी शुरुआत होने की उम्मीद है.
इकोनॉमिक टाइम्स के रिपोर्ट के अनुसार, अशोक वर्मा ने बताया कि अगस्त या सितंबर तक जम्मू तवी स्टेशन पुनर्विकास का पहला चरण पूरा हो जाएगा. इसके बाद यह ट्रेन अक्टूबर में फर्राटा भरना शुरू कर सकती है. आपको बता दें कि यह ट्रेन जम्मू तवी से श्रीनगर के बीच 268 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस सफर को तय करने में 4 घंटे का समय लगेगा. उत्तर रेलवे जोन को ट्रेन का संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी दी जाएगी. रेल यात्री इसके शुरू होने पर विश्व स्तरीय यात्रा अनुभव कर सकते हैं.