न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नाइजीरिया से मैनचेस्टर जा रही एक महिला यात्री ने हवाई अड्डे पर ऐसी हरकत की, जो न सिर्फ शर्मनाक थी, बल्कि नजरे भी चौंक गईं. 3 फरवरी को ग्लोरिया ओमिसोर नाम की महिला, जो नाइजीरिया के लागोस से उड़ान भरने वाली थीं, ने जोमो केन्याटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय हंगामा खड़ा कर दिया, जब उन्हें केन्या एयरवेज़ ने बताया कि उनके पास फ्रांस में प्रवेश के लिए जरूरी वीजा नहीं है.
क्या है मामला?
ग्लोरिया को एयरलाइन ने यह सूचित किया कि उन्होंने पेरिस में ट्रांजिट के लिए जो टिकट बुक कराया था, उसके लिए उन्हें फ्रांस का वीजा चाहिए.इसके बाद एयरलाइन ने उन्हें वैकल्पिक मार्ग का सुझाव दिया, जो लंदन के रास्ते से था, लेकिन इस रास्ते में उन्हें 17 घंटे अतिरिक्त समय लगने वाला था.इस पर महिला गुस्से में आ गईं और चेक-इन काउंटर के स्टाफ पर चिल्लाने लगीं.
फेंके गए इस्तेमाल किए हुए सैनिटरी पैड
जब एयरलाइन ने फ्लाइट में चढ़ने से मना किया, तो महिला ने हद ही पार कर दी.उसने गुस्से में आकर अपना इस्तेमाल किया हुआ सैनिटरी पैड काउंटर के स्टाफ पर फेंक दिया.घटना का एक वीडियो भी वायरल हो गया, जिसमें पैड जमीन पर पड़ा हुआ दिखाई दे रहा था.इस घिनौनी हरकत से स्टाफ भी हैरान था, लेकिन उन्होंने फिर भी पेशेवर तरीके से स्थिति को संभालने की कोशिश की.
कर्मचारी से हुई तीखी बहस
वीडियो में ग्लोरिया चिल्लाते हुए कह रही हैं, "आप मुझे सैनिटरी टॉवल देंगे, मैं नाइजीरिया के वित्त मंत्री से बात करूंगी!" इसके जवाब में एयरलाइन का एजेंट भी गुस्से में आकर चिल्लाया, "नाइजीरिया के राष्ट्रपति को बुलाओ, आप हमारी एयरलाइन में फिर कभी नहीं उड़ान भर पाएंगी!" ग्लोरिया अपनी बात पर अड़ी रहीं और बार-बार सैनिटरी टॉवल की मांग करती रहीं.उन्होंने यह भी कहा कि लंदन जाने के रास्ते पर 17 घंटे का अतिरिक्त समय काफी असुविधाजनक था.
महिला के पास नहीं था वीजा-केन्या एयरवेज़
केन्या एयरवेज़ ने इस मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि महिला के पास वीजा नहीं था और उनके पास एक उदार विकल्प था.हालांकि, महिला ने इस विकल्प को नकारा किया.एयरलाइन ने यह भी कहा कि जब वीजा के कारण किसी यात्री को बोर्डिंग से मना किया जाता है, तो वह एयरलाइन को आवास प्रदान नहीं करती है.
महिला को वापस भेजा गया नाइजीरिया
अंत में, केन्या एयरवेज़ और नाइजीरिया नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के बीच बैठक के बाद यह फैसला लिया गया कि ग्लोरिया को नाइजीरिया वापस भेज दिया जाएगा.