न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चाय की दुकानों पर अक्सर भीड़ देखी जाती है लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि चाय की दुकान बिना दुकानदार के चलती हो? पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में एक ऐसी चाय की दुकान है, जो पिछले 100 साल से बिना किसी दुकानदार के चल रही हैं. यह चाय की दुकान चतरा काली बाबू श्मशान घाट के ठीक सामने स्थित है और यहां पर ग्राहक खुद चाय बनाते है और पैसे छोड़कर चले जाते हैं.
इस दुकान की शुरुआत स्वतंत्रता सेनानी और ब्रू बॉन्ड कंपनी के लिए काम कर चुके नरेश चंद्रा शोम ने की थी. आज भी यह टी-स्टॉल उसी पुरानी परंपरा के अनुसार चलता हैं. दिन में एक बार दुकानदार आता है, दुकान खोलता है और फिर चला जाता हैं. उसके बाद ग्राहक आते है, चाय बनाते है और चाय के पैसे दुकान के पास रखकर चले जाते हैं. इस दुकान पर अब तक कभी चोरी नहीं हुई, जो इसे एक अनोखा और ईमानदार व्यापर बनाता हैं. इंस्टाग्राम पर ट्रैवलर इन्फ्लुएंसर आराधना ने इस अद्भुत टी-स्टॉल का वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए.