अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
खूंटी/डेस्क: खूंटी थाना क्षेत्र के बड़ाइक टोली में रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खेल रहे एक 12 वर्षीय बच्चे को अचानक गोली लग गई. घायल बच्चे की पहचान महादेव टोली निवासी कुणाल नायक के रूप में की गई है. गोली उसके हाथ (केहुनी) पर लगी है. परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को खूंटी सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है. घटना के संबंध में एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि बच्चे के हाथ में गोली लगने की पुष्टि हुई है. पुलिस टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है.
घटना का विवरण
परिजनों के मुताबिक, रविवार सुबह कुणाल नायक अपने मोहल्ले में खेल रहा था. उसी दौरान महादेव टोली के ही दो लड़के, शिवा और अभी, वहां पहुंचे. बच्चों के बीच बातचीत के दौरान एक लड़के ने कुणाल को बंदूक दिखाते हुए कहा कि "देखो इस तरह बंदूक चलाई जाती है." इसी क्रम में अचानक गोली चल गई, जो कुणाल के हाथ में लग गई. गोली लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई और बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. कुणाल की मां और चाचा ने बताया कि गोली चलाने वाला युवक भी गांव का ही रहने वाला है और वह कुणाल को पहले से जानता था. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
पुलिस की कार्रवाई
खूंटी सदर अस्पताल में घायल बच्चे का इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही खूंटी थाना पुलिस और उच्च अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया. डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि गोली चलाने वाले युवक की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि आरोपी के पकड़े जाने के बाद घटना के कारणों और बंदूक के स्रोत का खुलासा किया जाएगा. फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बंदूक कहां से आई, और कैसे नाबालिगों के हाथ में हथियार पहुंचा.
इलाके में दहशत का माहौल
दिनदहाड़े गोली चलने की घटना से बड़ाइक टोली समेत आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.