Wednesday, Apr 30 2025 | Time 02:09 Hrs(IST)
झारखंड » खूंटी


अड़की के सिंदरी में स्कूल बस हादसा: एसबी पब्लिक स्कूल की बस खेसारी बेरा में दुर्घटनाग्रस्त, सभी बच्चे सुरक्षित

अड़की के सिंदरी में स्कूल बस हादसा: एसबी पब्लिक स्कूल की बस खेसारी बेरा में दुर्घटनाग्रस्त, सभी बच्चे सुरक्षित

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: आज सुबह एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब एसबी पब्लिक स्कूल, सिंदरी की स्कूल बस खेसारी बेरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के समय बस में कई छात्र-छात्राएं सवार थे, जो सुबह-सुबह स्कूल जा रहे थे. दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी बच्चे को कोई गंभीर चोट नहीं आई. हालांकि कुछ बच्चों को मामूली खरोंच और चोटें आई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए. घायलों को तुरंत नजदीकी कल्याण अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया. इलाज के बाद सभी बच्चों को सुरक्षित उनके परिजनों के साथ घर भेज दिया गया.
 
बस चालक की पहचान शिव शंकर के रूप में हुई है, जो मयेरपाट, थाना-सीतापुर, जिला छत्तीसगढ़ के निवासी हैं. शुरुआती जांच में सामने आया है कि बस का संतुलन बिगड़ने के कारण यह हादसा हुआ. हालांकि, पुलिस और स्कूल प्रबंधन ने मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि दुर्घटना के पीछे की सही वजह का पता लगाया जा सके. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल रहा, लेकिन बच्चों की सलामती की खबर आने के बाद परिजनों और स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली. एसबी पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने भी आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि बच्चों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
 
पुलिस ने चालक से पूछताछ शुरू कर दी है और दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर लिया गया है. प्रशासन ने भी घटना की पूरी रिपोर्ट तलब की है. स्थानीय प्रशासन और स्कूल प्रबंधन से जुड़े सूत्रों के अनुसार, जल्द ही बसों की फिटनेस और ड्राइवरों की योग्यता की भी नए सिरे से जांच कराई जाएगी, ताकि भविष्य में बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता न हो.
 
अधिक खबरें
अड़की के सिंदरी में स्कूल बस हादसा: एसबी पब्लिक स्कूल की बस खेसारी बेरा में दुर्घटनाग्रस्त, सभी बच्चे सुरक्षित
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 10:20 AM

आज सुबह एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब एसबी पब्लिक स्कूल, सिंदरी की स्कूल बस खेसारी बेरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के समय बस में कई छात्र-छात्राएं सवार थे, जो सुबह-सुबह स्कूल जा रहे थे. दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

खूंटी के बड़ाइक टोली में दिनदहाड़े 12 वर्षीय बच्चे को मरी गोली, इलाके में मचा हड़कंप
अप्रैल 27, 2025 | 27 Apr 2025 | 5:11 PM

खूंटी थाना क्षेत्र के बड़ाइक टोली में रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खेल रहे एक 12 वर्षीय बच्चे को अचानक गोली लग गई. घायल बच्चे की पहचान महादेव टोली निवासी कुणाल नायक के रूप में की गई है. गोली उसके हाथ (केहुनी) पर लगी है. परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को खूंटी सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है. घटना के संबंध में एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि बच्चे के हाथ में गोली लगने की पुष्टि हुई है. पुलिस टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है.

जंगल में मिली युवक की सड़ी-गली लाश, हत्या या आत्महत्या पर संशय
अप्रैल 27, 2025 | 27 Apr 2025 | 12:50 PM

अड़की थाना क्षेत्र के डूंडी गांव स्थित डीलबुरु जंगल में शनिवार शाम एक केंदु के पेड़ से युवक की सड़ी-गली अवस्था में लाश लटकती मिली. मृतक की पहचान डूंडी निवासी राम सिंह मुंडा (उम्र लगभग 35 वर्ष) के रूप में हुई है.

खूंटी मनरेगा घोटाला: पल्स हेल्थकेयर अस्पताल का प्रतिनिधित्व करेगा उड़ीसा निवासी रिजवान नजीर, PMLA कोर्ट ने दी इजाजत
अप्रैल 17, 2025 | 17 Apr 2025 | 2:31 PM

खूंटी मनरेगा घोटाला मामले में पल्स हेल्थकेयर अस्पताल का प्रतिनिधित्व उड़ीसा निवासी रिजवान नजीर करेगा. पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने इजाजत दे दी है. रिजवान नजीर कोर्ट की होने वाली कार्यवाही में उपस्थित होंगे. याचिकाकर्ता के निदेशक मंडल की 31 जुलाई 2024 को हुई बैठक में प्रस्ताव पारित हुआ था.

अड़की में सड़क हादसों ने ली एक किशोर की जान, ट्रक पलटने से मचा हड़कंप
अप्रैल 16, 2025 | 16 Apr 2025 | 7:39 PM

अड़की थाना क्षेत्र में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों ने क्षेत्रवासियों को झकझोर कर रख दिया. पहला हादसा तमाड़-खूंटी रोड पर जारंगा सरना के समीप तीखे मोड़ पर हुआ, जहां सीमेंट लदी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई. रजिस्ट्रेशन संख्या जेएच 02 एडब्ल्यू 6775 वाली यह ट्रक जमशेदपुर से तोरपा जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रक सड़क पर पलट गई. हादसे में ट्रक के खलासी और चालक को मामूली चोटें आईं. ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जबकि खलासी को अस्पताल पहुंचाकर प्राथमिक उपचार दिया गया.