अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
अड़की/डेस्क: अड़की थाना क्षेत्र के डूंडी गांव स्थित डीलबुरु जंगल में शनिवार शाम एक केंदु के पेड़ से युवक की सड़ी-गली अवस्था में लाश लटकती मिली. मृतक की पहचान डूंडी निवासी राम सिंह मुंडा (उम्र लगभग 35 वर्ष) के रूप में हुई है.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर रात करीब 8:00 बजे थाना लाया गया. रविवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का.
मृतक के बड़े भाई और भाकपा माले के प्रखंड सचिव गुरुवा मुंडा ने बताया कि राम सिंह मुंडा 23 अप्रैल की शाम 7:00 बजे शौच के लिए घर से निकले थे, जिसके बाद से वे लापता थे. परिजनों द्वारा लगातार खोजबीन की जा रही थी और शुक्रवार को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी.
शनिवार शाम जंगल में गमछे के सहारे केंदु के पेड़ से लटकती लाश देखे जाने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मृतक के बड़े भाई गुरुवा मुंडा ने आशंका जताई है कि गांव में चल रहे जमीन विवाद को लेकर राम सिंह मुंडा की हत्या कर शव को फांसी पर लटकाया गया है.
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारण का खुलासा हो सकेगा.