ये हैं UGC के 124 ऑनलाइन कोर्स, SWAYAM पोर्टल पर आप भी कर सकते हैं ज्वाइन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने स्किल्स आधारित 124 ओपेन ऑनलाइन कोर्स शुरू किए हैं. पूरी तरह फ्री ये कोर्स कॉलेज स्टूडेंट्स से लेकर गृहिणी तक कोई भी कर सकता है.
कोर्सेज के बारे में जानें
कोर्सेज का विवरण: स्वयम पोर्टल पर अंडरग्रेजुएट लेवल के कुल 78 ऑनलाइन कोर्सेस (UG level online courses) हैं. पीजी लेवल के 46 ओपन ऑनलाइन कोर्सेस (PG Level online courses) उपलब्ध हैं. बता दें कि यूजीसी के इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर यानी (CEC) ने SWAYAM portal पर इनकी शुरुआत की है. इन कोर्सेस की पूरी लिस्ट यहां दी जा रही है.
जनवरी से करें क्लास इन सभी 124 ऑनलाइन कोर्सेस के लिए ऑनलाइन क्लास आने वाली जनवरी 2021 से शुरू होंगी. ये कक्षाएं देशभर की यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट प्रोफेसर्स लेंगे. आपको बता दें कि स्वयम पोर्टल के लिंक पर जाकर ये कक्षाएं अटेंड की जा सकती हैं. क्या होगा फायदा जो भी अभ्यर्थी ये कोर्स करेंगे उन्हें कोई न कोई नई स्किल सीखने के अलावा कोर्स पूरा होने पर ऑनलाइन एग्जाम्स होंगे. जिसमें सफल होने के बाद आपको यूजीसी द्वारा सर्टिफिकेट दिया जाएगा.