देश-विदेशPosted at: अक्तूबर 02, 2024 महाराष्ट्र में 12वीं के छात्र की चाकू घोंपकर हत्या, एक अपराधी गिरफ्तार दूसरा फरार
महाराष्ट्र में 12वीं के छात्र की चाकू घोंपकर हत्या
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: महाराष्ट्र के बारामती से एक बड़ी खबर सामने आई है. मामला मर्डर का है. बारामती में टीसी कॉलेज के 12वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. आप ये जानकार चौंक जाइएगा कि उसकी हत्या उसके साथ पढ़ने वाले एक छात्र ने किया है. वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई और मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के लिए बता दें, मृतक का नाम अथर्व पोल है. जानकारी के मिटाबिक आपसी नोकझोंक के वजह से अथर्व पोल के साथ पढ़ने वाले लड़के ने उसकी हत्या कर दी है. दोनों के बीच 15 दिन पहले बाइक से कट मारने को लेकर लड़ाई ही थी. जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को जान से मार डालने की धमकी दी थी. इस मामले के आरोपी को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है. वहीं इस मामले से जुड़ा एक आरोपी फरार हो गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी सहित मृतक तीनों ही नाबालिग है. इस वजह से आरोपियों के नाम किसी को बताया नहीं जा रहा है.