देश-विदेशPosted at: दिसम्बर 21, 2024 "जब मैं प्रधानमंत्री बन जाऊंगा ना तब मैं Exam बैन कर दूंगा!" छोटे बच्चे का यह Video देख नहीं रुकेगी आपकी भी हंसी
Video हुआ वायरल
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: परीक्षा के नाम से तो हम सब भागते हैं. चाहे बड़े बच्चे हो या छोटे स्कूल जाना सबको पसंद नहीं होता है लेकिन नए क्लास में एंट्री लेने के लिए एग्जाम तो देना पड़ेगा. अक्सर बच्चों के दिमाग में यह ख्याल हमेशा आता होगा कि काश! एग्जाम न हो या फिर एग्जाम बन हो जाए. इन्हीं ख्यालों के साथ एक बच्चे ने अपनी फीलिंग्स को सोशल मीडिया पर जाहिर किया हैं. इस सुन आप भी लोट-पोट हो जाएंगे. जी हां तो आइए देखते है उस वीडियो को.
क्या है वीडियो में?
इस वीडियो में एक बच्चा रोते हुए एग्जाम को कोसता नजर आ रहा हैं. उसमें वह कहता है "हमें भी जिंदगी जीना है लेकिन एग्जाम पर एग्जाम.. एग्जाम पर एग्जाम आ रहे हैं. जब मैं प्रधानमंत्री बन जाऊंगा न तो एग्जाम पर बैन लगवा दूंगा". इस बच्चे ने बड़े ही प्यार से रोते हुए अपनी बातों को इस वीडियो में जाहिर किया हैं. जिसपर बड़ी ही अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस बच्चे की क्यूटनेस ने लोगों का दिल चुरा लिया हैं.
देखें Video