न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ऐसा कहा जाता है कि जब तक भगवान नहीं चाहेंगे तब तक किसी का बाल भी बका नहीं होगा. समस्तीपुर के एक रेलवे स्टेशन पर हुए अविश्वसनीय घटना ने इसे सच साबित कर दिया हैं. समस्तीपुर जंक्शन पर बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन से चढ़ते समय एक यात्री प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच गिर पड़ा और फिर जो हुआ उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.
इस घटना की शुरुआत तब हुई जब यात्री ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था. अचानक, उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर पड़ा. गिरने के बाद वह रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया और ठीक उसी समय बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन उसके ऊपर से गुजरने वाली थी. सबको यही अंदाजा था कि यह व्यक्ति अब नहीं बच सकता लेकिन चमत्कारी रूप से ट्रेन उसके ऊपर से निकल गई और वह यात्री सुरक्षित बच गया. इस घटना का विडियो किसी ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.