मृतक की पत्नी पूर्व वार्ड पार्षद ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी, पाण्डेय गिरोह की संलिप्तता की संभावना
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: जमीन कारोबारी सह रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष मंजीत यादव की मंगलवार को हुई हत्या मामले में देर रात उनकी वार्ड पार्षद पत्नी पत्नी सुनिता देवी की लिखित शिकायत पर बड़ा बाजार ओपी में पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. कांड संख्या 419/2024 धाबरा 103 (1)/3(5)/61(2) ए बीएनआइ 2023 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 29 अक्टूबर को मंजीत यादव के मोबाइल नंबर 8235002932 पर आरएनआर कॉलोनी बड़कागांव के भीम कुमार के मोबाइल नंबर 9102430955 से सुबह करीब 6.30 बजे फोन कर घर के बाहर मिलने के लिये बुलाया.
जहां पर लक्ष्मण पांडेय पांडेय टोला, हजारीबाग भी साथ थे. भीम कुमार से मिलकर जैसे ही मेरे पति अपने घर के गेट के पास पहुंचे तभी दोपहिया वाहन पर सवार होकर तीन अपराधी आये और पिस्तौल निकालकर बिल्कुल पास से तीन चार राउंड फायरिंग कर दी. घर के अंदर भी फायरिंग की आवाज आयी. गोली चलने की आवाज सुनकर जैसे ही मैं घर के बाहर आयी तो अपने पति को खून से लथपथ गिरा हुआ देखा. जब मै चिल्लाने लगी तो अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए यशवंत नगर की ओर भाग गये.
आनन-फानन में अपने पति को आरोग्यम अस्पताल लेकर आये जहां पर ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. यादव दुर्गा पूजा के पहले मंजीत ने अपनी अपनी पत्नी को बताया था कि उरीमारी, बड़कागांव और कटकमदाग के पांच लोगों के द्वारा जान से मारने की धमकी दिया जा रहा हैं. उक्त लोगों के द्वारा मंजीत यादव की रेकी भी की जा रही थी. मंजीत यादव आरएन कॉलोनी, बड़कागांव के बगल में 14 कट्ठा जमीन का एकरारनामा लेकर निर्माण कार्य कर रहे थे, दुर्गा पूजा के कुछ दिन पूर्व मेरी उपस्थिति में उक्त अपराधकर्मियों ने जमीन पर जबरन कब्जा करने की नियत से आये थे.
विरोध करने पर वे लोग मेरे पति को जान से मारने की धमकी देने लगे. इस रंजीश में उक्त लोगों ने मेरे पति को गोली मारकर हत्या कर दी. प्राथमिकी में मंजीत यादव की पत्नी ने अपनी और बच्चों की भी हत्या करवाने की आशंका व्यक्त किया हैं. घटना में शामिल अपराधकर्मियों को अविलंब गिरफ्तार करने तथा परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गयी हैं.