प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: बरही के गया रोड में अहले सुबह हुई सड़क दुर्घटना में बरही मल्लाहटोली निवासी पवन निषाद उर्फ कारू का मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क पार करने के दौरान ट्रक संख्या एचआर 74 बी 9733 पवन को अपने चपेट में ले लिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के मदद से घायल को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में हजारीबाग रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मौके और मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर नींद में था जिसके कारण यह घटना घटी. बता दें कि मृतक युवक का विवाह दो वर्ष पूर्व हुआ था, जिसका लगभग दो माह के जुड़वा बच्चे है. वहीं इस बात की सूचना पाकर घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों का कहना है कि पवन बहुत मेहनती लड़का था, वह मेहनत कर अपने घर परिवार का भरण पोषण करता था. वहीं बरही प्रशासन ने ट्रक चालक और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं पवन के मौत के बाद मल्लाहटोली में मातम पसरा हुआ है.
बस की हुई ब्रेक फेल, बाल-बाल बचे राहगीर कई मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त
बड़कागां डेली मार्केट ग्रामीण बैंक बड़कागांव के पास अचानक से ऑन ड्यूटी बस की ब्रेक फेल होने से बाल बाल बचे राहगीर वहां पर खड़ी मोटरसाइकिल एवं चार पहिए मैं टकरा गई एवं एक महिला बाल बाल बची त्यौहार के कारण रोड में काफी भीड़ होने के कारण भी राहगीरों का आना जाना काफी था उसी समय आ रही बस की ब्रेक फेल हो गई एवं बाल बाल राहगीर बचे एवं मोटरसाइकिल थोड़ी बहुत छति ग्रस्त हुई. बाईपास ना रहने के कारण आज कई जाने जा सकती थी बस के ड्राइवर से पूछे जाने पर बस की ड्राइवर ने बताया कि ब्रेक अचानक फैल हो गई और ऐसा हादसा हुआ.