न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मध्य प्रदेश में एक चौंकाने वाली और अजीब घटना घटी है. जहां लुटेरी दुल्हन ने शादी के बाद महज 17 दिन ससुराल में रहकर अपना असली रंग दिखाय. इसके बाद पति ने लुटेरी दुल्हन के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी 17 दिन तक उसके साथ रही और अपने प्रेमी के लिए ससुराल से जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई.जानकारी के अनुसार, गोल पहाड़िया जनकपुरी में रहने वाले संतोष प्रजापति ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में उन्होंने बताया कि वह पिछले 6 महीने से जनकगंज थाने के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी शिकायत पर सुनवाई नहीं हो रही है. संतोष ने बताया कि उनकी पत्नी ने 3 महीने पहले ही अपने प्रेमी के साथ आर्य समाज मंदिर में सात फेरे लेकर शादी कर ली है. वह मेरे घर से लाखों के जेवर लेकर फरार हो गई है.
पत्नी की तलाश में दर-दर भटक रहे संतोष ने बताया कि अगस्त 2022 में नितिन प्रजापति और अंजलि कुशवाह ने मेरी शादी करवाई. वे दोनों मेरे परिचित थे. उन्होंने घर आकर बताया कि प्रजापति समाज की एक पढ़ी-लिखी लड़की है और उसके माता-पिता उसके लिए अच्छा रिश्ता तलाश रहे हैं. बात आगे बढ़ी तो परिवार वाले रिश्ते के लिए राजी हो गए और मुझे लड़की से मिलवाया गया.बातचीत के दौरान लड़की ने अपना नाम अंजलि प्रजापति बताया. इसके बाद अंजलि से बातचीत होने लगी और 3 अक्टूबर 2022 को हमारी सगाई हो गई. संतोष कहते हैं कि सगाई के समय उसने सोने की अंगूठी, झुमके, चांदी की पायल, टाइटन की महंगी घड़ी और 11000 रुपए का तोहफा भी दिया था, लेकिन नहीं पता था कि भविष्य में उनके साथ ऐसा कुछ हो जाएगा. बाद में जब उन्होंने उन मैचमेकर्स से बात की तो उन्होंने कहा कि हमारा काम मैच अरेंज करना है.हमें क्या परवाह कि पत्नी रहे या भाग जाए.