न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: पुलिस सेवा में बेहतर योगदान के लिए झारखण्ड कैडर के 18 आईपीएस अफसरों को आंतरिक सुरक्षा पदक मिला हैं. यह पदक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (गृह मंत्रालय) की ओर से झारखण्ड पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराया गया हैं. इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय ने पत्र भेजा है. बता दें कि पदक पाने वाले पुलिस पदाधिकारियों में रांची के सिटी एसपी राज कुमार मेहता सहित 18 IPS अधिकारी शामिल है.
इन आईपीएस को आंतरिक सुरक्षा पदक
आंतरिक सुरक्षा पदक पानेवालों में अमोल विनुकांत होमकर, पंकज कंबोज, कुलदीप द्विवेदी, ए विजयालक्ष्मी, डॉ एम तमिलवाणन, अनीश गुप्ता, इंद्रजीत महथा, सुरेंद्र कुमार झा, वाइएस रमेश, कार्तिक एस, एम अर्शी, प्रशांत आनंद, आशुतोष शेखर, अनुदीप सिंह, शंभु कुमार सिंह, दीपक कुमार पांडेय, राजकुमार मेहता और के विजय शंकर शामिल हैं.