न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लरका आंदोलन के महानायक वीर शहीद बुधु भगत की आज 193वीं शहादत दिवस है. ऐसे में अरगोड़ा चौक पर आदिवासी समुदाय ने पूजा प्राथना कर बुधु भगत को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान आदिवासी कल्याण मंत्री चमरा लिंडा भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चौक चौराहों पर अमर शहीद वीर सपूतों की प्रतिमा लगाएगी. लोहरदगा और मांडर के शिलंगाई के अलावा अरगोड़ा चौक पर बुधु भगत की आदमकद प्रतिमा लगाई जाएगी. डॉक्टर रामदयाल मुंडा शोध संस्थान बुधु भगत के संपूर्ण जीवनी पर शोध करेगी. इसके लिए मंत्री चमरा लिंडा ने आदेश दिया है. आपको बता दें कि अंग्रेजों से लड़ाई लड़ झारखंड के कई स्वतंत्रता सेनानी शहीद हुए थे. इनमे से एक बुधु भगत भी थे.