पंकज कुमार घाघरा/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क : घाघरा थाना छेत्र के देवाकी मोड़ के समीप देवाकी नीचेटोली निवासी पूर्णिमा कुमारी करीब 19 वर्ष ट्रक के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद आक्रोषित ग्रामीणों ने देवाकी मोड़ के समीप हाइवे पर सड़क जाम कर दिया. घटना गुरुवार सुबह की है. घटना के बाद ट्रक संख्या जे एच 08 सी / 0843 का चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया. सड़क जाम की सूचना के बाद घाघरा पुलिस जाम स्थल पहुँची और जाम हटाने को लेकर ग्रामीणों को समझया. लेकिन वे ट्रक मालिक को घटना स्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े थे. इस क्रम में करीब दो घंटे सड़क जाम रहा और पूर्वाह्न 8 बजे जाम हटा. पूर्व मुखिया एवं बर्तमान मुखिया पति नारायण उरांव एवं पुलिस के सामूहिक प्रयास से सड़क जाम हटाया गया. जाम के दौरान यात्री बस, ऑटो एवं बॉक्साइट ट्रकों की लंबी कतार लग गई.
इसके पूर्व घायल पूर्णिमा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा में इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु उसे सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. पूर्णिमा के घुटना के ऊपरी हिस्से में गंभीर चोट आई है.