झारखंड » गुमलाPosted at: जनवरी 15, 2025 घाघरा प्रखंड मुख्यालय में सबकी योजना सबका विकास के अंतर्गत ग्राम सभा का किया गया आयोजन
पंकज कुमार/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: घाघरा प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन में सबकी योजना सबका विकास के अंतर्गत ग्राम सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता घाघरा पंचायत के मुखिया योगेंद्र भगत ने की जिसमें घाघरा पंचायत के सभी वार्ड सदस्य पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित रहे जिसमें ग्राम सभा में आए विभिन्न वार्ड के ग्रामीणों ने 2025 - 26 के लिए सबकी योजना सबका विकास के तहत विकास कार्य के लिए रोड नाली एवं आवास के लिए प्लान तैयार किया गया. जिससे आने वाले समय में ग्रामीणों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो. वही घाघरा पंचायत के मुखिया योगेंद्र भगत ने कहा जो भी लाभुक पहले से आवास लेकर अपनी आवाज को पूर्ण नहीं की है वह जल्द से जल्द अपनी आवाज को पूर्ण करें. इनकी रही उपस्थित घाघरा मुखिया योगेंद्र भगत पंचायत सचिव शंकर साहू रोजगार सेवक गोपाल पांडे उप मुखिया सुनीता देवी एवं वार्ड सदस्य विपिन कुमार साहू निर्मल पहन सालावंती देवी बेला कुमारी नुन्नी देवी एवं आंगनबाड़ी सेविका लोरबेरता एक्का लक्ष्मी देवी एवं सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.