नीरज कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: न्यूज़ 11 भारत की खबर का हुआ असर बसिया प्रखंड के गुड़ाम में पीडीएस रासन का आवंटन के बावजूद वितरण न होने और मात्र से कम खाद्यान्न मिलने के मामले में सोमवार को प्रखंड के वीडिओ सुप्रिया भगत गांव जाकर लाभुकों से मुलाकात कर किया उनकी समस्याओं का समाधान. इस दौरान जिला परिषद सदस्य बसंती डूंग डूंग भी पुनः सोमवार को गांव पहुंची.
लाभुक ग्रामीणों ने बसिया वीडिओ सुप्रिया भगत को समस्याओं से कराया अवगत
बीडीओ सुप्रिया भगत और जिला परिषद सदस्य बसंती डूंग डूंग के समक्ष खाद्यान्न लाभुकों ने अपनी समस्या को बताते हुए कहा कि विगत अगस्त 2024 से नवंबर तक तय मात्र से काफी कम मात्रा में राशन मिलने एवं दिसंबर और जनवरी में राशन नहीं मिलने की समस्या रखी साथी ही दिसंबर और जनवरी का भी राशन की मांग पर ग्रामीण अड़े रहे. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों को समझा कर शांत किया गया एवं उन्हें आश्वासन दिया गया कि भविष्य में इस प्रकार की उन्हें कभी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा.
साथ ही बुधवार को कोनबीर के रजनीगंधा महिला समूह राशन डीलर द्वारा जनवरी माह का खाद्यान्न वितरण किया जाएगा.अगस्त 2024 में 6 क्विंटल 61 किलोग्राम राशन का वितरण नहीं करने का संबंध में वीडिओ द्वारा पूर्व के डीलर मगरिता मिंज के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की बात कहने पर मगरिता मिंज ने उक्त राशन लाभुकों को उपलब्ध कराने की बात कही.बसिया वीडिओ सुप्रिया भगत ने कहा कि लाभुक ग्रामीणों की समस्या का समाधान कर दिया गया है और हमारी यह कोशिश रहेगी कि भविष्य में ग्रामीणों को इस प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और इन्हें निरंतर राशन उपलब्ध होता रहे.