झारखंड » गुमलाPosted at: जनवरी 13, 2025 सीताराम साव सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भरनो में विवेकानंद जयंती एवं युवा दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन
प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
गुमला/डेस्क: सीताराम साव सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के विवेकानंद सभागार में सोमवार को विवेकानंद जयंती एवं युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य सुरेश कुमार राय,विद्यालय के सचिव श्रीकांत केशरी एवं कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता ने संयुक्त रूप से उनकी तस्वीर एवं माता माता की तस्वीर पर पुष्य अर्पित कर एवं दीप जलाकर किया. मौके पर प्रधानाचार्य ने अतिथियों का परिचय कराकर कार्यक्रम की भूमिका पर प्रकाश डाला. पुरातन विद्यार्थियों ने विवेकानंद के विचारों और आदर्शों पर अपने अनुभव साझा किए.तथा नवम एवं दशम कक्षा के भैया बहनों को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों एवं उनके बताये मार्गों पर चलने के लिए प्रोत्साहित करते हुए विद्यालय की प्रगति का संकल्प लिया.बहनों द्वारा, स्वागत गीत एवं सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.धन्यवाद ज्ञापन एवं शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ.इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे.