राजन पाण्डेय/न्यूज़11 भारत
चैनपुर/डेस्क: चैनपुर प्रखंड के कतिंग पंचायत अंतर्गत सेमला बरटोली के सेमला टोंगरी में एक भालू ने 45 वर्षीय रंजिता बेक पर हमला कर दिया. यह घटना तब हुई जब रंजिता जंगल से जलावन लकड़ी लाने गई थीं. अचानक हुए इस हमले में रंजिता गंभीर रूप से घायल हो गईं, उनके कान, हाथ, आंख, और माथा सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं. घटना की सूचना रंजिता के परिजनों ने तुरंत कातिंग मुखिया मधुरा मिंज को दी. मुखिया ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 108 एंबुलेंस को कॉल किया और घायल रंजिता को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा. मुखिया मधुरा मिंज ने गांव वालों से अपील की है कि वे सेमला टोंगरी की ओर न जाएं, क्योंकि इलाके में दो जंगली भालू प्रवेश कर चुके हैं. इन भालुओं के कारण जानमाल को खतरा उत्पन्न हो सकता है. उन्होंने वन विभाग से भी आग्रह किया है कि वह इन भालुओं को जंगल से दूर भगाने के उपाय करें और ग्रामीणों को जागरूक करें, ताकि किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके.
इस घटना ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है. ग्रामीणों को सलाह दी गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी पशु के संपर्क में आने से बचें. इस मामले में वन विभाग की जल्द कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है ताकि गांववासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. ग्रामीणों में गहरी चिंता और भय का माहौल है, और वे वन विभाग की ओर से सुरक्षा उपायों के इंतजार में हैं. रंजिता के परिवार और अन्य ग्रामीणों ने अपनी चिंताओं को व्यक्त करते हुए कहा है कि यदि स्थिति नियंत्रण में नहीं आई, तो उन्हें अपने जीवन और संपत्ति की सुरक्षा के लिए और भी कदम उठाने पड़ सकते हैं.