न्यूज 11भारत
रांची/डेस्क:- अमेरिका के टैक्सास से एक बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है जिसमें 41 साल के एक शख्स को 20 साल पहले किसी अपराध में सजा दी गई थी. एक यवा मां को बेरहमी से मार कर उसकी जान ले ली थी, इस घटना पर उसे मौत की सजा मिली थी. अदालत के एक दस्तावेज के अनुसार महिला का यौन उत्पीड़न कर उसे मार दिया था. हत्या के बाद शव को एक गडढ़े में भी डालकर आग लगा दिया था. कई दिन के बाद पीड़िता के अवशेष मिले थे. स्थानीय मीडिया के मुताबिक पांच महीने के एक बच्चे के मां हत्यारे को स्कूल से ही जानती थी. मेंडोसा ने हत्या की बात भी कबूल ली थी. मौर की सजा को आजीवन कारावास में बदलने की मांग कर डाली.
टेक्सास के एक अधिकारी ने अपने बयान में कहा कि मेंडोसा ने राचोल की जिंदगी छीनने के लिए उसकी बेटी से माफी भी मांगी है. मेंडोस ने एवरी से कहा कि मैं आपकी मां को छीना है, मुझे् इसके लिए काफी खेद भी है, मैं कहीं से भी इसकी भरपाई नहीं कर सकता हूं ये मैं जानता हूं.