न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में एक अनोखे घोटाले का मामला सामने आया है, जिसमें नुतलापति मुरली नामक व्यक्ति ने गधी के दूध के व्यापार के नाम पर 200 किसानों से करोड़ों रुपये ठग लिए. "Jenny Milk" नाम से डेयरी फार्म शुरू करने वाले मुरली ने स्थानीय लोगों को लाखों रुपये कमाने का सपना दिखाया और निवेश करने के लिए कहा. योजना के अनुसार, लोगों से 3 लाख रुपये की राशि जमा करवाई गई, जिसके बदले उन्हें तीन-तीन गधे दिए गए.
गधे पालने और दूध बेचने का झांसा
नुतलापति मुरली ने किसानों को बताया कि डेयरी फार्म उनके गधी के दूध को 2,000 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से खरीदेगा. इस लालच में आकर लगभग 200 किसानों ने निवेश कर मुरली से गधे खरीद लिए लेकिन जब किसानों ने दूध बेचने की कोशिश की, तो कंपनी का मैनेजर टालमटोल करता रहा और अंततः डेयरी फार्म ने किसी से दूध नहीं खरीदा.
फरार ठग, मामला पुलिस के पास
जब किसानों को ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की. जांच में पता चला कि Jenny Milk Dairy Farm के पास न तो कोई वैलिड परमिट था और न ही कोई कानूनी दस्तावेज. जिसके बाद पुलिस ने फार्म को सीज कर दिया लेकिन मुरली पहले ही 9 करोड़ रुपये लेकर फरार हो चुका हैं.
सोशल मीडिया पर घोटाले की चर्चा
जैसे ही खबर वायरल हुई, सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर कई टिप्पणियां करने लगे. कुछ यूजर्स ने इसे देश के बड़े घोटालों से जोड़ते हुए मुरली को "देसी विजय माल्या" और "लंदन में खोजे जाने वाला ठग" बताया.