न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सनातन संस्कृति में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है. जो भी लोग इस दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करते हैं, वह व्रत रख हनुमान चालीसा, सुंदरकांड आदि का पाठ करते हैं. पर अगर आप ये सब नहीं कर पा रहे तो आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए. बजरंगबली सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले भगवान हैं. पर अगर मंगलवार के दिन इन गलतियों को करते हैं, तो उन्हें हनुमान जी बुरे फल भी प्रदान करते हैं. आइए जानते हैं इस दिन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
बाल-नाखून नहीं काटना चाहिए
मान्यता है कि मंगलवार के दिन बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए. ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त नहीं होती है.
नशीले पदार्थ का सेवन
पवनपुत्र हनुमान जी को नियम और अनुशासन का पालन करने वाला देवता माना जाता है. उन्हें नशा आदि करना पसंद नहीं है. आपको मंगलवार को मदिरापान व किसी भी प्रकार के नशे का सेवन करने से बचना चाहिए. जो लोग इस बात का ध्यान नहीं रखते हैं, उन्हें हनुमान जी के क्रोध का सामना करना पड़ता है.
क्या पसंद है बजरंगबली को
देव उठानी एकादशी का दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए बेहद उत्तम है. इस दिन देवतागण जागृत होते हैं. कहा जाता है कि भगवान श्री हरी विष्णु इस दिन से जागते हैं और फिर से पृथ्वी की बागड़ोर अपने हाथों में लेते हैं. यहीं कारण है कि हिन्दू धर्म में इस दिन से ही शुभ कार्य का आरंभ किया जाता है. इस दिन से शादी विवाह, मुंडन, गृहप्रवेश जैसे शुभ काम शुरू किया जाता है. इस साल देव उठानी एकादशी का दिन काफी शुभ है, क्योंकि इस दिन की शुरुआत मंगलवार से हो रही है. ऐसे में हनुमान जी के दिन का महत्व कई गुना बढ़ जाता है.
क्या करने से मिलती है बजरंगबली की कृपा
- मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर लगाना चाहिए. ऐसा करने से जीवन की परेशानियों से मुक्ति मिलती है.
- मंगलवार के दिन दान दक्षिणा करने से भी हनुमान जी प्रसन्न होते हैं. ऐसा करने से भगवान अपने भक्तों को कष्टों से दूर रखते हैं.
- हनुमान जी दीन-हीन लोगों की मदद करने वालों से काफी प्रसन्न होते हैं. ऐसे लोगों की परेशानी दूर होती है.