न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अकसर बॉडी के किसी भी हिस्से पर जोर से किस करने से लव बाईट का निशान आ जाता है. इस लव बीते को किस मार्क भी कहा जाता है. दरअसल लव बाइट के कारण उस जगह खून जम जाता है. इससे वह स्थान नीला या लाल पड़ जात है. यह दाग बाद में काफी अजीब लगता है. इस निशान को छुपाने के लिए महिलाएं खासकर पूरा प्रयास करती है. लेकिन यह दाग आसानी से नहीं छुपता है. इसे छुपाने के लिए उनके काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
आपको बता दे कि लव बाइट के निशान को हटाना इतना भी मुश्किल काम नहीं है. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे बस कुछ तरीकों से इस लव बाईट के निशान को मिटा सकते है.
अनानास का करें इस्तेमाल
अनानास हमारे सेहत के लिए काफी हेल्दी होता है. यह अनानास आपके लव बाइट के निशान को फीका करने में मदद करेगा. आप इसके छोटे-छोटे टुकड़ों को हलके हाथों से लव बाइट पर रगड़ें इससे आपका लव बाईट फीका हो जाएगा.
अल्कोहल का करें इस्तेमाल
आप लव बाइट अल्कोहल से भी हटा सकते है. अल्कोहल बैक्टीरिया फ्री और ठंडा होता है. आप एक रुई के टुडे पर थोड़ा स अल्कोहल ले और उसे अपने लव बाइट पर हलके हाथों से रगड़े. इसके बाद जब अल्कोहल सूख जाए तब उसपर मॉइश्चराइजर जरूर लगाए.
केले के छिलके का करें उपयोग
आप अपने लव बाइट के निशान पर केले के छिलके से हलके हाथों से रगड़े. केले के छिलके का तासीर ठंडा होता है. इससे यह निशान को हल्का करने में काफी मदद करता है.
बर्फ का करें उपयोग
आपको जब भी चोट लग जाती है तो आप आइस का जरूर इस्तेमाल करते होंगे. इससे सूजन कम होती है. लव बाइट पर भी यह फार्मूला काम आता है. अगर आप अपने लव बाइट के निशान पर बर्फ के टुकड़े को कपड़े में लपेट कर हलके हाथों से रगड़ते है तो आपका लव बाइट का निशान कम हो जाएगा.
हीटिंग पैड का करें इस्तेमाल
जब भी चोट लगती है तो ज्यादातर डॉक्टर खून जम जाने के कारण सिकाई करने की सलाह देते हैं. अगर आप लव बाइट के निशान पर सिकाई करते है तो इससे ब्लड फ्लो ठीक होगा और इससे आपका निशान कम हो जाएगा.
ठंडा चम्मच का चमत्कार