न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी क्षेत्र के एक गांव से एक चौंकेने वाला मामला सामने आया है, जहां एक Dairy चलाने वाले युवक के खाते में 257 करोड़ रुपये की एंट्री हुई है पर ताजुक की बात तो यह है कि युवक के खाते में पैसे भेजने वाले के बारे में कुछ भी पता नहीं हैं.
जानें पूरा मामला
दरअसल, रतनपुरी के रहने वाले अश्विनी कुमार को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके Documents ले लिए गए थे. इन Documents के आधार पर Fraudster ने एक फर्जी अकाउंट और एक फर्जी कंपनी खोल ली. जिससे GST का E-Way Billing का फ्रॉड किया गया हैं.
GST विभाग कर रही है जांच
इस मामले में GST विभाग के अधिकारियों से बात की गई है, जिसके तहत उन्होंने यह बताया है कि मामले की जांच की जाएगी और जांच के बाद कार्रवाई भी की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक यह Biling किसी नेता की हैं. यह खबर भी युवक के गांव में चर्चा का विषय बन गया हैं.