न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तराखंड से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी पड़ोसन के नहाते हुए अश्लील वीडियो को रिकॉर्ड किया. यह घटना 13 जनवरी को हुई, जब लड़की अपने घर के बाथरूम में नहा रही थी. आरोपी राहुल, जो बरेली का निवासी है और निकटवर्ती गांव में किराए पर रह रहा था. आरोपी बाथरूम के पास स्थित अटैच बाथरूम से वीडियो बना रहा था.
लड़की के शोर मचाने के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. लड़की के पिता ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें आरोप लगाया गया कि आरोपी ने वीडियो बनाने के बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने और ब्लैकमेल करने की योजना बनाई थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी हैं.