न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत में बलत्कार के मामले अब एक आम अपराध बनकर रह गए हैं. ऐसे में केरल से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया हैं.
जानें क्या है मामला?
दरअसल, केरल में एक 70 साल की बुजुर्ग महिला से लूटपाट और दुष्कर्म का मामला सामने आया हैं. जानकारी के मुताबिक Kayamkulam में पीड़ित महिला अपने घर पर अकेली थी, जब आरोपी धनेश ने इस बात का फायदा उठा वारदात को अंजाम दिया.
गहने बेचते वक्त पुलिस ने दबोचा
पुलिस के अनुसार आरोपी ने शनिवार रात को पहले बुजुर्ग महिला से रेप कर, उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डालकर घर में रखे गहने लेकर फरार हो गया. उसने सात सोने की गिन्नी और गहने लूटे है, साथ ही महिला का फोन भी चुरा लिया ताकि वह किसी को कॉल न कर सकें. बाद में आरोपी जब गहने बेचने के लिए सुनार की दुकान पर गया, तब वह पकड़ा गया. उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था. पड़ोसियों को इसकी सूचना मिलते ही उन्होंने पुलिस को सूचित किया.
पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर, उसे पूछताछ कर रही हैं. फिलहाल महिला की हालत गंभीर हैं.