न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जहां एक ओर सरकार गरीब लोगों के लिए कम दाम में राशन उपलब्ध करवा रही हैं. वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के शाजापुर के एक निजी गोदाम से कम दाम में गरीबों को मिलने वाला चावल बरामद हुआ हैं.
जानें पूरा मामला
मामला मध्य प्रदेश के शाजापुर के डांसी का हैं. जहां शाजापुर के डांसी रोड क्षेत्र स्थिति एक निजी गोदाम से कम दाम में गरीबों को मिलने वाला चावल बरामद हुआ हैं. जानकारी के मुताबिक, Revenue Department और Food department के अधिकारियों की टीम ने उस निजी गोदाम पर छापामारी कर यह खुलासा किया हैं.
30.000 किलों से अधिक था चावल
बता दें कि विभाग द्वारा जब्त किए गए चावल को तीन ट्रकों में भरकर सरकारी गोदाम में पहुंचाया गया हैं. प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि गोदाम में सरकारी चावल छिपा कर रखे हुए थे, जिस पर SDM मनीषा वास्कले सहित अन्य खाद्य विभाग की टीम ने डांसी रोड क्षेत्र बने रईस खां के गोदाम पर छापेमारी के दौरान उन्हें गोदाम में कट्टों में बड़ी मात्रा में चावल रखा हुआ मिला. चावल का वजन 300 क्विंटल से अधिक था. मामले में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी और आगे की जांच में पुलिस जुटी हुई हैं.