न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक अजीबोगरीब खबर आई है, जहां एक परिवार की चार बेटियां गायब हो गई हैं. जब वे देर शाम तक घर नहीं लौटीं तो परिवार को किसी अनहोनी की आशंका होने लगी. जिसके बाद परिवार ने पूरे गांव में अपनी बेटियों की तलाशी शुरू कर दी, लेकिन कोई नहीं मिला. परिवार ने रिश्तेदारों से भी पूछताछ की. आखिर में जब बेटियों का कोई सुराग नहीं मिला तो परिवार ने पुलिस में शिकायत की. जानकारी मुताबिक परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार चारों बेटियां खेतों में काम करने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन कोई वापस नहीं लौटी. चारों बेटियों में से एक के पास मोबाइल फोन भी था, लेकिन अब फोन बंद है. यह मामला आमला थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. पुलिस मामला दर्ज़ कर जांच कर रही है.वहीं पुलिस ने लड़कियों के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया है. बता दे कि फिलहाल लड़कियों का कुछ पता नहीं चल पाया है. इधर, पूरा परिवार बेटियों के साथ किसी अनहोनी की आशंका से परेशान है. उन्हें डर है कि कहीं बेटियों के साथ कुछ गलत न हो गया हो.