झारखंड » लातेहारPosted at: फरवरी 18, 2025 लातेहार जिले के मनिका प्रखंड में तालाब मे नहा रही 5 बच्चियां पानी में डूबी, एक की हुई मौत

न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: लातेहार जिले के मनिका प्रखंड मुख्यालय समीप कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के पिछे बुढ़वाशाले तालाब मे मंगलवार नहाने गई बेलवाटांड टोला के मुकेश भुईया की बारह वर्षीये पुत्री संध्या कुमारी की तालाब मे डुबने से मौत हो गई.उक्त बच्ची बालक मध्य विद्यालय मे पांचवी कक्षा की छात्रा बतायी जाती है .वही उक्त छात्रा के साथ तालाब मे नहाने के क्रम मे डुब रही अन्य चार बच्चियो को चंदन भुईया नामक युवक ने साहस का परिचय देकर बचा लिया.घटना बावत बताया जाता है की मंगलवार दिन को बेलवाटांड टोला के पांच बच्चियां पास स्थित तालाब मे नहाने गई थी .नहाने के क्रम मे संध्या नाम की बच्ची गहरे पानी मे चली गई. उक्त बच्ची के साथ नहा रही अन्य चार बच्चियां भी बचाने के क्रम मे डूबने लगी .
घटना के दौरान तालाब के पास से गुजर रहे चंदन नामक युवक ने साहस का परिचय देते हुए चार बच्चियो को तालाब से बाहर निकाला.थोड़ी देर के पश्चात राधा कुमारी नाम की एक छोटी बच्ची जो उसी तालाब मे डूब रही अन्य बच्चियो के साथ नहा रही थी .बताया की उसकी बड़ी बहन तालाब के पानी मे डुबी हुई है जो नही निकली है.ग्रामीणो ने बच्ची की तालाब मे खोजबीन शुरू किया .काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणो नेदो घंटा के बाद मृत बच्ची का शव बरामद कर पानी से बाहर निकाला.
इधर घटना की सुचना मिलते ही मनिका थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे मे कर लिया.मृत बच्ची के परिचय शव का पोस्टमार्टम नही कराना चाहते थे.इसकी सुचना मिलते ही प्रभारी अंचलाधिकारी नंदकुमार राम द्वारा मृत बच्ची के घर पहुंचकर परिजनो को समझा इसके बाद मृत बच्ची के परिजन शव को पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए. इधर इस बावत प्रभारी सीओ ने कहा की मृत बच्ची के परिजनो को जिला प्रशासन के द्वारा मुआवजे के तौर पर सरकारी प्रावधान के तहत चार लाख दिया जायेगा.इधर घटना के बाद मृत बच्ची के परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है.