प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: हेहेगड़ा रेलवे स्टेशन के समीप एक दर्दनाक हादसे में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान चुंगरू पंचायत के चहल निवासी सुरेंद्र सिंह (20 वर्ष), पिता दसई सिंह के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र सिंह लातेहार मेला देखकर वापस हेहेगड़ा लौट रहा था. इसी दौरान ट्रेन से उतरते समय उसका पैर फिसल गया, जिससे वह हादसे का शिकार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश रंजन ने बताया कि मध्य रात्रि लगभग 1 बजे इस घटना की जानकारी प्राप्त हुई. तुरंत जीआरपीएफ व स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी.