प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह थाना की पुलिस ने शुक्रवार को ब्लॉक गेट के समीप शुक्रवार को एंटी क्राइम जांच अभियान चलाया. बरवाडीह थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने दो पहिया व चार पहिया वाहनों की सघन जांच की. वहीं, बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वालों को चेतावनी देखकर छोड़ दिया गया. चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने का आदेश दिया गया. थाना प्रभारी ने लोगों को यातायात नियमों की जानकारी भी दी. मालूम हो कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र में वाहन जांच व एंटी क्राइम अभियान चलाया जा रहा है.
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को चेतावनी देकर यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. लोगों को वाहन से संबंधित सभी कागजात दुरुस्त रखने और वैध लाइसेंस के साथ ही वाहन चलाने की सीख दी जा रही है.