प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: होली पर्व को लेकर बरवाडीह CO मनोज कुमार ने गुरुवार को बरवाडीह बजार क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर शराब दुकान, अवैध रूप से बाजार में सड़क किनारे बेच रहे बम पटाखे के सभी दुकानदारो को चेतावनी देते हुए सभी दुकाने बंद कराई. कहा कि भ्रमण के दौरान पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने क्षेत्र भ्रमण के दौरान कुटमू और बरवाडीह में संचालित शराब दुकानों की स्टॉक शराब की जांच की गई.
वहीं उन्होंने बताया कि जांच करने की मक़सद होली में ग़लत मादक पदार्थ की बिक्री नही हो, ताकि पीने से लोगों को स्वास्थ्य पर ग़लत प्रभाव नहीं पड़े जिससे बीमार पड़ जाए या मृत्यु हो जाए, इसी को लेकर जांच की जा रही है. वहीं भ्रमण के क्रम बाजार में ग़लत तरीके से गले दो-चार टेंपो (ऑटो) चालकों को चेतावनी देते हुए बाजार परिसर में नहीं लगाने की चेतावनी दी गई. बात नहीं मानने पर ऑटो को जब्त करते हुए चालकों पर कार्रवाई की जाएगी.