राहुल कुमार/न्यूज11भारत
चंदवा/डेस्क: लातेहार उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता व पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देशन में प्रशासनिक टीम ने चंदवा प्रखंड में होली का त्योहार शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर शहर में फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च की शुरुआत चंदवा थाना परिसर से हुई जो गैरेज लेन, कंचन नगरी, तिलैयाटांड़, बाईपास रोड, सुभाष चौक, मुख्य बाजार, इंदिरा गांधी चौक होते थाना परिसर पहुंचकर संपन्न हो गई. फ्लैग मार्च की अगुवाई अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक, बीडीओ चंदन प्रसाद व पुनि सह थानाप्रभारी रणधीर कुमार कर रहे थे.
मार्च के दौरान विभिन्न चौक चौराहा पर अधिकारियों ने आम जनों से क्षेत्र के में सोहर पूर्ण वातावरण कायम रखने व आपसी भाईचारगी के बीच होली का त्योहार मनाने की अपील की. इस दौरान प्रशासनिक टीम ने कहा कि हुडदंगियों एवं बाइकर्स के रफ्तार पर प्रशासन की पहली नजर रहेगी, जो लोग भी ऐसा करते पकड़े जाएंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. मार्च में चंदवा पुलिस के अधिकारी व जवान, अतिरिक्त सुरक्षा बल के जवान शामिल थे.